पूरे देश में आज होलिका दहन किया जाएगा। काशी में इस बार अलग नजारा देखने को मिल रहा है। होलिका दहन पर इस वर्ष काशी में दशहरा की तरह पुतला तैयार किया गया है। रावण-मेघनाथ और कुंभकरण जैसे इस होलिका का पुतला तैयार किया गया है जिसे फूंकने की तैयारी है।
यूपी पुलिस ने होली को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसमें कहा गया है कि होली को परंपरागत तरीके से मनाया जाए। इसके साथ ही इस बात की हिदायत दी गई है कि कोई नई परंपरा शुरू न की जाए। वहीं अलीगढ़ में स्थित मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है। शाहजहांपुर में प्रशासन ने लाल साहब को ध्यान में रखते हुए कई मस्जिदों को ढकवा दिया है।
संभल की विवादित जामा मस्जिद मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की मांग को सुनते हुए ढांचे के बाहरी दीवारों पर रंगाई पुताई का आदेश दिया है। मस्जिद प्रबंधन कमेटी ने हाईकोर्ट में अपील की थी। जिसमें रमजान महीने में शाही मस्जिद के रंगाई, पुताई और सजावट की इजाजत मांगी थी। जिसका हिंदू पक्ष ने कड़ा विरोध किया था। हाईकोर्ट में हुई पिछली सुनवाई के दौरान इसको विवादित ढांचा लिखने को कहा गया था।
डीसीपी राम बदन सिंह के नेतृत्व में नोएडा पुलिस ने होलिका दहन से पहले इलाके का निरीक्षण किया।
होली से पहले सपा मुखिया और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे सीएम (योगी आदित्यनाथ) तीसमार खां हैं। होली भाई चारे के साथ मनाने वाला त्योहार है।
अलीगढ़ डीएसपी अभय कुमार पांडे ने कहा है, “हालांकि एएमयू में परिसर के अंदर होली खेलने की व्यवस्था थी, लेकिन कुछ छात्रों ने कहा कि उन्हें होली खेलने के लिए अलग से व्यवस्था दी जानी चाहिए। इस संबंध में, उन्हें एनआरएससी क्लब में होली खेलने के लिए आवंटित किया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए, यहां पुलिस बल तैनात किया गया है। चेकिंग के बाद, केवल एएमयू के प्रामाणिक छात्रों को ही इस परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।”
डुमरियागंज से भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने होली को लेकर कहा है, “लोग होली के साथ-साथ जुम्मा भी मनाएंगे और यह सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखते हुए होगा। होली खुशियों का त्योहार है, होली पर लोग एक-दूसरे को गले लगाते हैं और शुभकामनाएं देते हैं और यह रंगों का, मिठास का त्योहार है।”
एएसपी संभल श्रीश चंद्र ने कहा है, “खग्गू सराय स्थित शिव-हनुमान मंदिर पर स्थिति शांतिपूर्ण है। वहां पर्याप्त सुरक्षा तैनात है। वहां लोग उत्साह के साथ होली खेल रहे हैं। यहां सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की मदद से सुरक्षा स्थिति पर नजर रखी जा रही है।”
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम अली ने छात्रों द्वारा होली उत्सव मनाने पर कहा, “छात्र होली मना रहे हैं। यहां किसी भी त्यौहार पर कोई प्रतिबंध नहीं है। हमारे लीगल छात्र ही क्लब क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। कानून और व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की जिम्मेदारी है।”
होली के त्यौहार से पहले संभल में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने फ्लैग मार्च किया।
संभल विवादित ढांचा (जामा मस्जिद) की रंगाई पुताई को लेकर ASI की टीम संभल पहुंची है। टीम निरीक्षण करेगी।
सोने की गुजिया को लेकर दुकान के मैनेजर शिवकांत चतुर्वेदी ने कहा, “हमारी ‘गुजिया’ में 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी हुई है। इसकी स्टफिंग में खास तरह के सूखे मेवे हैं। इस ‘गुजिया’ की कीमत 50,000 रुपए प्रति किलो और 1300 रुपए प्रति पीस है।”
अयोध्या में होली मनाते हुए लोग एक-दूसरे पर गुलाल और रंग लगा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के वृंदावन में श्री प्रियाकान्त जू मंदिर में रंगों का त्योहार होली मनाया जा रहा है।
होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पढ़ने की सलाह पर लखनऊ ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा, “होली और रमजान का दूसरा जुम्मा 14 मार्च को है। इसी सिलसिले में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने नमाज का समय बढ़ा दिया है। इसी तरह हमारे हिंदू भाइयों ने होली के जुलूस का समय बदल दिया है। हमें उम्मीद है कि दोनों समुदाय अपने-अपने धर्म के अनुसार त्योहार मनाएंगे। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और त्योहार को अच्छे से मनाएं।”
वृंदावन में विधवाओं ने कल रंगों का त्योहार – होली मनाया। भगवान कृष्ण से गहराई से जुड़े शहर वृंदावन में, ‘विधवाओं की होली’ – एक विशिष्ट सांस्कृतिक उत्सव परिवर्तनकारी बदलाव का प्रतीक बन गया है और समावेशिता और करुणा के लिए एक जीवंत वसीयतनामा के रूप में खड़ा है।
अलीगढ़ लोकल प्रशासन के निर्णय के अनुसार होली के त्यौहार से पहले मस्जिदों को तिरपाल से ढका जा रहा है
लखनऊ में एक मिठाई की दुकान ने होली के अवसर पर भारत की सबसे बड़ी गुजिया (25 इंच, वजन 6 किलो) तैयार कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया।
काशी में पुतला जलाकर होलिका दहन करने की तैयारी है।
14 मार्च को होली से पहले, अभिनेता विद्युत जामवाल मथुरा के श्री द्वारकाधीश मंदिर में होली समारोह में भाग लेते हैं। दर्शन करने के बाद उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हमने आज तक यूट्यूब और फिल्मों में जो कुछ भी देखा है, उसका इससे कोई मुकाबला नहीं है। मैं भारत के हर नागरिक और हर बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री से अनुरोध करता हूं कि वे एक बार इसका अनुभव करें। इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। यहां जिस तरह का प्यार, रंग और होली है, उसे सिनेमा या किसी और तरीके से अनुभव किया जा सकता है।”
होली के मुख्य त्यौहार से पहले, भक्त मथुरा के पास रमन रेती स्थित श्रीनाथ परिसर में त्यौहार मनाते हैं।
लखनऊ में ‘मंथन-महाकुंभ और उससे आगे’ कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हाल ही में भारत में गणतंत्र दिवस पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने कहा था कि जब उनका डीएनए टेस्ट होगा तो वह भारत का होगा। जो लोग भारत के संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें पहले अपना डीएनए टेस्ट कराना चाहिए। विदेशी आक्रांताओं का गुणगान करना बंद करें क्योंकि जब संभल जैसी सच्चाई सामने आएगी, तो उनमें से कोई भी कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगा।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उज्ज्वला योजना के तहत 1,890 करोड़ रुपये की गैस सब्सिडी वितरित की।
संभल में होली की जुलूस के रास्ते में आने वाली 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढका जाएगा। दोनों पक्षों की सहमति के बाद पुलिस प्रशासन ने ये फैसला किया है।
संभल विवादित ढांचा मामले में अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी।
संभल मस्जिद विवादित ढांचा को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिमों के पक्ष में फैसला सुनाया है। कोर्ट ने ढांचे के बाहरी दिवारों को रंगाई पुताई की इजाजत दे दी है।
यूपी पुलिस ने होली को लेकर निर्देश जारी किए है, “त्योहारों के दौरान किसी भी नई परंपरा को शुरू न होने दिया जाए। सभी त्यौहार परंपरागत तरीके से मनाए जाएं। असामाजिक तत्वों की पहले से ही पहचान कर उनके खिलाफ प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। पिछले वर्षों में होली से जुड़े विवादों और मामलों की समीक्षा कर उसके अनुसार प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए।”
शाहजहांपुर शहर में ‘लाट साहब’ होली से पहले की तैयारियों पर एसपी राजेश एस ने कहा, “हमने एक महीने पहले शांति समिति की बैठक शुरू की थी और आवश्यक संख्या में सुरक्षा बलों की मांग की थी। कुल मिलाकर, लगभग 3500 सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। लाट साहब के दोनों तरफ की सभी मस्जिदों को कवर किया गया है। हम ड्रोन, सीसीटीवी के जरिए नजर रख रहे हैं। सभी तैयारियां कर ली गई हैं।”
शाहजहाँपुर में ‘लाट साहब’ मस्जिद को 14 मार्च को खेली जाने वाली होली से पहले ही ढक दिया गया।
संभल एसपी ने जिले के सौहार्द को बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की है कि होली के बाद नमाज पढ़ी जाए।
संभल विवाद को बढ़ता देख जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों को सौहार्द बनाने की अपील की है। सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। विवादित इलाके में 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
संभल विवादित ढांचा मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी हैं।