संभल में रंगभरी एकादशी जोर-शोर से मनाई जा रही है। विवादित ढाचा (जामा मस्जिद) के सामने से इसका जुलूस निकला है। इस जुलूस में इलाके के सीओ अनुज चौधरी नजर आए। वहीं संभल में ग्राम प्रधान पर इंजेक्शन से हमला हुआ है जिसके बाद प्रधान की मौत हो गई है। इसको लेकर जिले के एसपी का कहना है, “आज पुलिस को जिले के जुनावई थाने से सूचना मिली। एक गांव के प्रधान पर इंजेक्शन से हमला किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। बाद में उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। आगे की जांच चल रही है। हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। जल्द ही हम अपराधी को गिरफ्तार कर लेंगे और उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।”

काशी के महाश्मशान में आज होली खेली जा रही है। मणिकर्णिका घाट पर नरमुंडों की माला पहने अघोरी मसाने की होली खेल रहे हैं। मां काली का रौद्र रूप में जलती चिता की राख से भी होली खेली गई। इसको देखने के लिए दुनिया के 20 देशों के 5 लाख से ज्यादा टूरिस्ट काशी पहुंचे हैं। हालांकि इस होली में महिलाओं के शामिल होने की इजाजत नहीं है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुंदेलखंड के दौरे पर रहे। इस दौरान सीएम योगी ने झांसी में स्मार्ट सिटी के तहत बनाए गए स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल व पैथोलॉजी सेंटर और यूथ उद्यमियों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।

Live Updates
14:42 (IST) 11 Mar 2025
UP News Today LIVE: स्मार्ट सिटी मिशन के तहत झांसी की जनता को दी गई सौगात

झांसी में स्मार्ट हॉस्पिटल के उद्घाटन के बाद सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है, "मैंने झांसी के पहले स्मार्ट हॉस्पिटल का उद्घाटन किया है। आज स्मार्ट सिटी मिशन के तहत झांसी में इसका उद्घाटन हुआ है। मैं इसके लिए झांसी की जनता को बधाई देता हूं। मुझे यहां अंतरिक्ष संग्रहालय देखने का अवसर मिला। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत झांसी की जनता को यह योजना दी गई है। इस संग्रहालय ने उद्घाटन के बाद 30 लाख रुपये से अधिक की कमाई की है।"

14:05 (IST) 11 Mar 2025
UP News Today LIVE: सीएम योगी ने किया स्मार्ट हॉस्पिटल का उद्घाटन

सीएम योगी ने झांसी में स्मार्ट हॉस्पिटल का उद्घाटन किया है।

13:47 (IST) 11 Mar 2025
UP News Today LIVE: तिरपाल से सिर पर दुपट्टा बना सकते हैं ताकि टोपी भीग न जाए- यूपी सरकार के मंत्री

उत्तर प्रदेश के मंत्री डॉ. रघुराज सिंह ने कहा है, "वे नमाज़ पढ़ सकते हैं, हमें कोई समस्या नहीं है, लेकिन वे यह नहीं कह सकते कि रंग उनके 20 या 25 मीटर के दायरे में नहीं गिरना चाहिए, क्योंकि पिचकारी का कोई माप नहीं होता। यह हमारे भगवान का त्यौहार है। जिन लोगों को समस्या है, वे जिस तरह से मस्जिदों को तिरपाल से ढकते हैं, वे तिरपाल से सिर पर दुपट्टा बना सकते हैं ताकि उनकी टोपी भीग न जाए। हम मूर्ति पूजा करते हैं, लेकिन उनके पास मूर्ति नहीं है, इसलिए वे घर पर भी नमाज़ पढ़ सकते हैं, लेकिन हिंदुओं को परेशान करने के लिए वे मस्जिदों में नमाज़ पढ़ना चाहते हैं। यह हिंदुस्तान में नहीं होगा, वे दोपहर 2 बजे के बाद नमाज पढ़ सकते हैं। जुम्मा हर हफ्ते आता है, लेकिन होली का क्या? यह साल में एक बार ही आती है।"

13:43 (IST) 11 Mar 2025
UP News Today LIVE: मणिकर्णिका घाट पर श्मशान की चिताओं की राख से होली

वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर 'मसान होली' मनाई जा रही है। 'मसान होली' उत्सव रंगभरी एकादशी के अगले दिन होता है, जो मुख्य होली त्योहार से पहले होता है। भक्त 'मसान होली' मनाने के लिए मणिकर्णिका घाट पर श्मशान की चिताओं की राख का उपयोग करते हैं।

13:33 (IST) 11 Mar 2025
UP News Today LIVE: MLA केतकी सिंह ने सीएम योगी से की मांग

भाजपा विधायक केतकी सिंह ने कहा है, "संभल में एक बहादुर पुलिसकर्मी ने साफ कहा कि साल में 52 जुमे होते हैं लेकिन होली साल में एक बार ही आती है। तो मैंने सोचा कि अगर गलती से कुछ हो गया तो ये रोना गैंग सड़कों पर आ जाएगा। तो उस आधार पर मुझे लगता है कि अगर उन्हें हमारे लोगों से इतना डर ​​है तो बलिया में जो मेडिकल कॉलेज बन रहा है, उसमें उनके लिए अलग से विंग क्यों नहीं बनाई जाए, जहां वो आकर अपना इलाज कराएंगे। आपने वो वीडियो देखे होंगे जिनसे पूरा इंटरनेट भरा पड़ा है, फलों पर थूकना, सब्जियों पर थूकना, पेशाब मिलाना। मैं सीएम से मांग करता हूं कि उनके लिए अलग से विंग बनाई जाए ताकि उनका मानसिक और शारीरिक इलाज हो सके।"

13:18 (IST) 11 Mar 2025
UP News Today LIVE: मणिकर्णिका घाट पर मसान होली

वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर मसान होली मनाई जा रही है।

13:17 (IST) 11 Mar 2025
UP News Today LIVE: संभल में रंगभरी एकादशी पर जामा मस्जिद के सामने से निकला जुलूस

संभल में रंगभरी एकादशी के होली का परवान चढ़ने लगा है। विवादित ढाचा (जामा मस्जिद) के सामने से होली का जुलूस निकला है। इस जुलूस में इलाके के सीओ अनुज चौधरी नजर आए।

12:02 (IST) 11 Mar 2025
UP News Today LIVE: इस साल पुरा हो जाएगा राम मंदिरा का निर्माण कार्य

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा है, "यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि मंदिर की पहली, दूसरी मंजिल और शिखर का काम 15 अप्रैल तक पूरा हो जाएगा। 15 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच मंदिर में राम दरबार की मूर्ति भी स्थापित कर दी जाएगी। 30 अप्रैल तक सप्त मंदिर में भी मूर्तियां स्थापित कर दी जाएंगी। 30 जून या उससे थोड़ा आगे तक जो एकमात्र काम चलेगा, वह है 'परकोटा' का, दिसंबर या दिसंबर के दो महीने बाद ऑडिटोरियम का काम निश्चित रूप से पूरा हो जाएगा। कुल मिलाकर हम सभी का प्रयास है कि 2025 के अंत तक परिसर पूरी तरह से खुल जाए और हर मंदिर में भक्तों को जाने की अनुमति मिल जाए। जैसे हमने कुबेर टीले पर जटायु की स्थापना की है, वैसे ही अंगत टीले पर हम गिलहरी की मूर्ति स्थापित करेंगे।

11:10 (IST) 11 Mar 2025
UP News Today LIVE: होली पर सभी मेडिकल स्टॉफ की छुट्टियां रद्द

यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है, "बलिया के लोग लंबे समय से इलाके में मेडिकल कॉलेज की मांग कर रहे हैं। यूपी के सीएम ने फैसला किया है कि बलिया में मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। होली के लिए उन्होंने कहा, "होली के लिए सभी चिकित्सकों और प्रशासन को सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखने और हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है, छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। अस्पतालों में सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।"

10:32 (IST) 11 Mar 2025
UP News Today LIVE: मुस्लिमों के लिए अलग से वार्ड

बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने तंज कसते हुए कहा है कि मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के लिए अलग से वार्ड बने।

10:26 (IST) 11 Mar 2025
UP News Today LIVE: संभल में ग्राम प्रधान पर इंजेक्शन से हमला

संभल एसपी केके बिश्नोई ने कहा है, "आज पुलिस को जिले के जुनावई थाने से सूचना मिली। एक गांव के प्रधान पर इंजेक्शन से हमला किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। बाद में उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। आगे की जांच चल रही है। हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। जल्द ही हम अपराधी को गिरफ्तार कर लेंगे और उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।"

10:23 (IST) 11 Mar 2025
UP News Today LIVE: अयोध्या में फूलों की होली

अयोध्या में फूलों की होली खेली जा रही है। रामलला की प्रतीकात्मक मूर्ति के सामने होली खेली गई। इस होली में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

10:17 (IST) 11 Mar 2025
UP News Today LIVE: होली से दिक्कत हो तो हिजाब पहन ले

यूपी सरकार में मंत्री रघुराज सिंह ने होली को लेकर कहा है कि जिसे होली के रंग से ज्यादा दिक्कत है तो वो हिजाब पहन ले।

08:22 (IST) 11 Mar 2025
UP News Today LIVE: अयोध्या मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था

अयोध्या मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और निर्माण कार्य पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा है, "सुरक्षा की दृष्टि से यह सबसे महत्वपूर्ण निर्माण कार्य होगा। चारों तरफ बाड़बंदी स्टील के तार और उसके लंबवत से की गई है। लेकिन अब यह निर्णय लिया गया है कि कुल सीमा जो चार किलोमीटर से अधिक होगी, उसे स्थायी बनाया जाएगा। दीवार का निर्माण उसी तरह किया जाएगा जैसे सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस मुख्यालय में बाउंड्री वॉल बनाई गई है। इसकी ऊंचाई करीब 14 से 16 फीट होगी। यह निर्माण कार्य उत्तरी द्वार से शुरू किया जाएगा। इसे बनने में करीब एक साल का समय लगेगा।"

08:07 (IST) 11 Mar 2025
UP News Today LIVE: अयोध्या के बाजारों में होली की तैयारियां

उत्तर प्रदेश के अयोध्या के बाजारों में होली की तैयारियां चल रही हैं। लोग त्योहार से संबंधित खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ रहे हैं।

08:03 (IST) 11 Mar 2025
UP News Today LIVE: सीएम योगी झांसी के दौरे पर

सीएम योगी आदित्यनाथ आज झांसी दौरे पर रहने वाले हैं। जहां वो स्मार्ट सिटी के तहत बनाए गए स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल व पैथोलॉजी सेंटर और यूथ उद्यमियों की प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे।

08:00 (IST) 11 Mar 2025
UP News Today LIVE: महाश्मशान में होली खेली जाएगी

काशी के महाश्मशान में आज होली खेली जाएगी। मणिकर्णिका घाट पर नरमुंडों की माला पहने अघोरी मसाने की होली खेलेंगे।

19:38 (IST) 10 Mar 2025
UP News Today LIVE: सोने-चांदी की पिचकारी से भक्तों पर टेसू और केसर मिश्रित रंग बरसाया

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के साथ ही ठाकुर राधावल्लभ, ठाकुर राधादामोदर, ठाकुर राधा श्यामसुंदर, ठाकुर राधारमण मंदिर, ठाकुर राधा गोपीनाथ, ठाकुर मदन मोहन मंदिर आदि सप्त देवालयों एवं यशोदानंदन धाम, गोदाहरिदेव दिव्य देश आदि मंदिरों में भी टेसू के रंगों का प्रयोग शुरू हो गया। मंदिर के सेवायतों ने परंपरानुसार सोने-चांदी की पिचकारी से भक्तों पर टेसू और केसर मिश्रित रंग बरसाया, जिससे श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। चारों ओर लाल, गुलाबी, नीले, पीले रंगों की बौछार से अद्भुत नजारा देखने को मिला। रंगभरनी एकादशी पर हर साल राधावल्लभ मंदिर से निकाली जाने वाली परंपरागत प्रिया-प्रियतम की रंगीली होली शोभायात्रा मंदिर से अपराह्न एक बजे से प्रारंभ हुई और पूरे नगर में भ्रमण करती हुई शाम को मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। शोभायात्रा में प्रिया-प्रियतम के स्वरूप सुसज्जित रथ पर सवार होकर भक्तों संग होली खेलते जा रहे थे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन भी मुस्तैद रहा। पुलिस ने शहर में प्रवेश के हर मार्ग पर तिपहिया और चौपहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया था, ताकि यातायात सुचारू रहे। इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नगर परिक्रमा की। 

19:36 (IST) 10 Mar 2025
UP News Today LIVE: ब्रज के सभी मंदिरों में होली खेलने का सिलसिला शुरू

उत्तर प्रदेश के मथुरा में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में फाल्गुन शुक्ल पक्ष की रंगभरनी एकादशी के मौके पर सोमवार को भक्तजनों के साथ टेसू और केसर मिश्रित गीले रंगों की होली की शुरुआत के साथ ही वृंदावन सहित ब्रज के सभी मंदिरों में गीले रंगों की होली खेलने का सिलसिला शुरू हो गया। रंगभरनी एकादशी के मौके पर बिहारी जी महाराज ने मंदिर के जगमोहन में श्वेत पोशाक धारण कर, रजत सिंहासन पर विराजमान हो सोने-चांदी से बनी पिचकारी से भक्तों संग होली की शुरुआत कर दी। इस परंपरा के निर्वहन के साथ ही बिहारी जी सहित सभी मंदिरों में रंग वाली होली का आगाज हो गया।

18:40 (IST) 10 Mar 2025
UP News Today LIVE: सोनभद्र में ट्रक और कार की टक्कर में पति-पत्नी की मौत

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र में रांची-रीवा राजमार्ग पर कोलिनडूबा गांव के पास सोमवार को एक ट्रक और बोलेरो की टक्कर में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सहिजन गांव का रहने वाला नागेश्वर गुप्ता (48) अपनी पत्नी मुन्नी देवी (42) और दो बच्चों के साथ एक धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लेने के लिए हरनाकछार गांव पहुंचा था।

चंदेल के मुताबिक, अनुष्ठान पूरा होने के बाद परिवार देर रात अपने घर के लिए रवाना हुआ था, तभी हरनाकछार गांव के पास उनका वाहन सामने से आ रही एक ट्रक से टकरा गया। उन्होंने बताया कि हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। चंदेल के अनुसार, घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है। 

17:35 (IST) 10 Mar 2025
UP News Today LIVE: आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिये जमीन हस्तांतरण पर उत्तर प्रदेश मंत्रिमण्डल की मुहर लगी

उत्तर प्रदेश मंत्रिमण्डल ने सोमवार को आगरा में मेट्रो रेल के पहले और दूसरे चरण के लिये भूमि के हस्तांतरण सम्बन्धी प्रस्तावों को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने संवाददाताओं को बताया कि मंत्रिमंडल ने ‘उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड’ की आगरा मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम चरण में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की भूमि को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के पक्ष में नि:शुल्क हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

17:24 (IST) 10 Mar 2025
UP News Today LIVE: लड्डू गोपाल की ओर से उपहार स्वरूप आये रंग से होली खेलेंगे बाबा काशी विश्वनाथ

वाराणासी स्थित बाबा श्री काशी विश्वनाथ इस साल पहली बार मथुरा से लड्डू गोपाल की ओर से उपहार स्वरूप आये अबीर और गुलाल से होली खेलेंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में यह एक नयी परंपरा की शुरुआत होगी।

मिश्र ने कहा, ‘‘इस परंपरा के तहत मथुरा में लड्डू गोपाल के लिए काशी विश्वनाथ धाम की तरफ से विशेष उपहार भेजा गया है। बदले में रंग, अबीर और गुलाल सहित प्रसाद काशी विश्वनाथ धाम पहुंच चुका है। इन रंगों से रंगभरी एकादशी और होली मनाई जाएगी।’’

16:35 (IST) 10 Mar 2025
UP News Today LIVE: इटावा के आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में 300 शैय्या के गायनी ब्लॉक को हरी झंडी

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए एक अन्य निर्णय के अनुसार बुलंदशहर में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना के लिए राजकीय कृषि विद्यालय के नाम दर्ज भूमि को चिकित्सा शिक्षा विभाग के पक्ष में नि:शुल्क हस्तांतरित किए जाने के प्रस्ताव को अनुमोदन दिया गया है। कृषि विभाग की यह 4570 वर्ग मीटर की जमीन राजकीय कृषि विद्यालय के नाम पर बड़न तहसील के ग्राम बलीपुरा में है।

15:46 (IST) 10 Mar 2025
UP News Today LIVE: बुलंदशहर नर्सिंग कॉलेज पर प्रस्ताव किया गया पारित

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए एक अन्य निर्णय के अनुसार बुलंदशहर में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना के लिए राजकीय कृषि विद्यालय के नाम दर्ज भूमि को चिकित्सा शिक्षा विभाग के पक्ष में नि:शुल्क हस्तांतरित किए जाने के प्रस्ताव को अनुमोदन दिया गया है। कृषि विभाग की यह 4570 वर्ग मीटर की जमीन राजकीय कृषि विद्यालय के नाम पर बड़न तहसील के ग्राम बलीपुरा में है।

15:44 (IST) 10 Mar 2025
UP News Today LIVE: बलिया मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन को दी गई मंजूरी

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए एक अन्य निर्णय में बलिया जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए नि:शुल्क जमीन का स्थानांतरण करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है।

उन्होंने बताया कि जिला कारागार की 14.05 एकड़ जमीन को चिकित्सा शिक्षा विभाग को निशुल्क हस्तांतरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनमें से 12.39 एकड़ जमीन पर मेडिकल कॉलेज बनेगा और लगभग दो एकड़ जमीन का सौंदर्यीकरण करके उस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चित्तू पांडे का स्मारक बनाया जाएगा। उनके नाम पर ही प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का नामकरण किया जा सकता है।

15:43 (IST) 10 Mar 2025
UP News Today LIVE: यूपी में 17 मार्च से 15 जून तक गेहूं की खरीद की जाएगी

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से उत्तर प्रदेश में आगामी 17 मार्च से 15 जून तक गेहूं की खरीद की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इसके लिए खाद्य विभाग की विपणन शाखा समेत कुल आठ खरीद एजेंसियों द्वारा पूरे राज्य में 6500 क्रय केंद्र स्थापित किए जाएंगे। किसानों को मूल्य समर्थन योजना का ज्यादा से ज्यादा फायदा दिलाने के उद्देश्य से किसानों का गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदना सुनिश्चित किया जाएगा।

15:40 (IST) 10 Mar 2025
UP News Today LIVE: सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत, दो अन्य घायल

उतर प्रदेश के बिजनौर में एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर गिर जाने से एक छात्र की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। धामपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह नहटौर-धामपुर मार्ग पर मीमला पुलिया के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई।

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल गिरने से मोटरसाइकिल सवार शाद (19) की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि फहद और जैद गंभीर घायल हो गये। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार तीनों छात्र धामपुर में दसवीं की बोर्ड परीक्षा देने जा रहे थे। पुलिस के अनुसार मृतक छात्र के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है। 

14:22 (IST) 10 Mar 2025
UP News Today LIVE: कैबिनेट में 17 से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा

यूपी कैबिनेट बैठक को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "यूपी कैबिनेट ने आज शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन क्षेत्र समेत 17 से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा की। मैं यूपी की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि सरकार उनके कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है,"

14:12 (IST) 10 Mar 2025
UP News Today LIVE: महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर सीएम को बधाई

यूपी विधानसभा सत्र को लेकर यूपी सरकार में मंत्री एके शर्मा ने कहा, "कैबिनेट बैठक में 19 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इसके अलावा महाकुंभ के सफल आयोजन पर भी चर्चा हुई। पूरी कैबिनेट ने महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए सीएम को बधाई भी दी,"

14:10 (IST) 10 Mar 2025
UP News Today LIVE: यूपी कैबिनेट में गंगा जल भेजने को लेकर हुई चर्चा

यूपी कैबिनेट बैठक को लेकर सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा, "जो लोग महाकुंभ में नहीं आ सके, उनके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ उन्हें 'गंगा जल' उपलब्ध कराने और उन्हें जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं कि महाकुंभ कितना बड़ा था। हम उन लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं जो संगम से जुड़ नहीं पाए।"