यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि वो बिना मेहनत किए सीएम बन गए थे। यूपी के सीएम बनने के बाद वो पांच साल तक वीडियो गेम खेलते रहे। गोपाल ने जिन्ना को लेकर दिए गए अखिलेश के बयान पर पलटवार करते हुए ये बातें कहीं।
कानपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे नंद गोपाल नंदी ने मीडिया से बात करते हुए अखिलेश के कई बयानों पर निशाना साधा। उन्होंने वैक्सीन से लेकर उनके कार्यकाल पर भी हल्ला बोला। उन्होंने कहा- “अखिलेश यादव का बचपना जग जाहिर है। टोटी की बात कर लें। भाजपा की वैक्सीन है नहीं लगाएंगें, उसपर गुलाटी मारने की बात कर लें”।
उड्डयन मंत्री ने कहा कि वो मुलायम सिंह को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने भारत के वैज्ञानिकों पर भरोसा जताया, और वैक्सीन लगवाई। उन्होंने कहा- “वो कहावत हैं ना, थूक कर चाटने वाली, इस तरह की बात करो…वो ओसामा बिन लादेन से तुलना करें… अपने पिता से तुलना करें.. इस तरह की हरकत करना बचकानी हरकत से ज्यादा कुछ नहीं है। क्योंकि जिसने मेहनत नहीं किया, अपने पिताजी की बनाई हुई कुर्सी पर बैठकर के, पांच साल वीडियो गेम में निकाल दिए तो वो क्या बातें करेंगे”।
आगे नंद गोपाल नंदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरा देश और उत्तरप्रदेश जानता है सपा, बसपा और कांग्रेस ने हमेशा लुटने का काम किया है। इन्होंने कभी नहीं सोचा कि अच्छी सड़कें बन जाएं। कभी नहीं सोचा कि इंडस्ट्री आए, कभी नहीं सोचा कि हॉस्पिटल आए। इन पार्टियों ने हमेशा ये सोचा कि 50 करोड़ की सड़क 100 करोड़ की बनाकर के अपने किसी आदमी को दे करके कमीशन से जेब भर लें। टिकट बेच करके मायावती जी तिजोरी भर लेती हैं। इसके अलावा इनके पास कोई सोच नहीं है।
दरअसल यूपी के हरदोई में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि सरदार पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना ने एक ही संस्थान में अध्ययन किया और बैरिस्टर बने। उन्होंने भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। वे किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटे। इस बयान के बाद हंगामा मच गया और बीजेपी उनपर लगातार निशाना साध रही है।