हाल ही में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि वे कोविड के दौरान बीमारी से उनकी याददाश्त चली गई थी। इसलिए बहुत सी बातें उन्हें ठीक से याद नहीं हैं। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि जिनकी याददाश्त कम होगी या चली गई…वो विभाग क्या चलाते होंगे? कहा कि ”पता नहीं, कुछ सरकारों में ऐसे व्यक्ति कैसे रहते हैं जिनकी याददाश्त चली जाती है, लेकिन वे मंत्री बने हुए हैं। किसी राज्य के प्रभारी भी हैं। तो राज्य के लोग भी सोचेंगे कि ये याद ही नहीं रख सकते तो इनसे मिलने का भी क्या फायदा है?”
कहा कि “मैं हिमाचल के लोगों से भी कहना चाहता हूं कि जिनके प्रभारी ऐसे लोग हैं जिनकी याददाश्त नहीं हैं भाई, मिलोगे तो कल को वे याद रखेंगे या नहीं रखेंगे। बेहतर होगा इनसे दूर ही रहें। ये उनके सही प्रतिनिधि नहीं हो सकते हैं।”
इससे पहले भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने ट्वीट कर उन पर तंज कसा और लिखा – ”सुना है सत्येंद्र जैन जी कह रहे हैं कोरोना से उनकी याददाश्त चली गई। ऐसा ना बोलिए सत्येंद्र जी, आप के साथ मिलकर केजरीवाल जी ने असंख्य घोटालों से जो अरबों रुपए कमाए हैं उसे आप कैसे भूल सकते हैं, नहीं तो इस चिंता में अरविंद केजरीवाल जी चैन से सो नहीं पाएंगे।”
एक अन्य ट्वीट में प्रवेश वर्मा ने कहा कि ”दो साल पहले सत्येंद्र जैन को कोरोना हुआ और इलाज केजरीवाल के सरकारी अस्पताल में नहीं, बल्कि लाखों खर्च कर मैक्स अस्पताल में हुआ। अगर कोरोना से इनकी याददाश्त चली गई, जैसा जैन साहब ने कहा, तो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों की जान जोखिम में डालकर ऐसे व्यक्ति को स्वास्थ्य मंत्री क्यों बनाए रखा?”
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लांड्रिंग केस में न्यायिक हिरासत में हैं। इस मामले में विशेष न्यायाधीश ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सत्येंद्र जैन के पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। मामले की सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन ने दस्तावेजों को दिखाए जाने पर कहा था कि कोविड की वजह से उन्हें कुछ याद नहीं है। उनकी याददाश्त चली गई थी।