मध्यप्रदेश में इन दिनों शराब की दुकानों को लेकर भाजपा के नेता आपस में ही भिड़ते दिख रहे हैं। हाल ही में शिवराज सरकार ने राज्य में शराब सस्ती कर दी है, जिसकी आलोचना हो रही है। अब शराब की दुकानों को बंद कराने के लिए भाजपा की ही वरिष्ठ नेता उमा भारती ने मोर्चा खोल लिया है। उमा भारती, रविवार को एक दुकान को बंद करवाने के लिए पत्थर तक चलाने लगीं। बीजेपी नेता के इस कार्य पर सोशल मीडिया यूजर्स उनपर तंस कसते दिख रहे हैं।
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती राज्य में शराबबंदी की मांग करती रही हैं और उन्होंने घोषणा की थी कि वह शराब की दुकानों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगी। पिछले साल, उन्होंने कहा था कि वह 15 जनवरी तक राज्य में शराब पर प्रतिबंध लगवा देंगी, हालांकि, सरकार ने उनकी समय सीमा के ठीक दो दिन बाद एक नई आबकारी नीति की घोषणा की, जिससे शराब सस्ती हो गई।
इसके बाद रविवार को शराबबंदी के विरोध में उमा भारती भोपाल में सड़कों पर उतरीं। प्रदर्शन करते-करते वो एक शराब की दुकान में घुसीं और पत्थर उठाकर दे मारीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर जमकर कमेंट करते हुए देखे जा सकते हैं।
रजनीश (@RajnishSarcaik) नाम के यूजर ने उमा भारती के इस कदम की आलोचना करते हुए कहा- “शराब ठेकों के लाइसेंस देने वाली सरकार पर पत्थर क्यों नहीं मारतीं। नियमों के तहत आपकी सरकार ठेके खुलवाती है और ये अपना एजेंडा चलाने के लिए पत्थर फेंक आती हैं… इन पर मुकदमा बनता है… लेकिन कोई करे क्यों? मेरा देश बिलकुल भी बदल नहीं रहा है… ड्रामा जारी है”।
वहीं जावेद (@KhanAhmadJaved) नाम के यूजर ने लिखा- “ये तो आपराधिक कृत्य हुआ। दुकान सरकारी लाइसेंस से खुलती है। क्या कोई आम आदमी भी ऐसे पत्थर मार सकता है? तब तो गिरफ्तारी हो जाएगी। सरकार इस पर रोक लगाए। जिसे बोलना है सरकार से बोले। वो तो इनकी ही पार्टी की है न। फिर ये सब दिखावा क्यों”?
सुशोभित गर्ग (@AgarwalJiSpeaks) ने लिखा- “मध्य प्रदेश में इन्हीं की सरकार है, केंद्र में भी इन्हीं की सरकार है, तो ये तोड़फोड़ क्यों कर रही हैं? अपनी सरकारों से मांग करें, ये तमाशा क्यों”?