महाराष्ट्र में लगातार बदलती परिस्थितयों के बीच अब इसमें एमएनएस के राज ठाकरे की भी एंट्री होने की संभावना जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि धीरे-धीरे सब चले जाएंगे। उद्धव ठाकरे के पास केवल आदित्य ठाकरे ही बचेंगे। राजनीतिक विश्लेषक का कहना है कि शिंदे गुट के पास एमएनएस सबसे अच्छा विकल्प है। टीवी पर चल रहे डिबेट में इसको लेकर कई तरह की बातें कही जा रही है।

न्यूज-24 पर एंकर मानक गुप्ता के साथ डिबेट में राजनीतिक विश्लेषक अल्ताफ खान ने कहा, “जिस तरह के हालात महाराष्ट्र में चल रहे हैं उसमें तो राज ठाकरे का आना तय है। बागी गुट के विधायकों को शिवसेना संभाल नहीं पाई है। आज शिवसेना वाले जो प्रेशर टैक्टिक्स कर रहे हैं, यह सब पहले ही करते तो महाराष्ट्र में यह नौबत ही नहीं आती।”

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आदित्य ठाकरे साहब को छोड़कर सभी उस गुट में जाने वाले हैं। अभी कल ही एक मंत्री सुबह जय शिवसेना -जय शिवसेना कह रहे थे, लेकिन दोपहर वाली फ्लाइट से वे गुवाहाटी रवाना हो गए।”

कहा कि “उद्धव ठाकरे से टक्कर लेनी है तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ही सही विकल्प है, जो उनको सही प्लेटफॉर्म दे सकता है। शिवसेना राज ठाकरे से मुकाबला नहीं कर सकती है। उसमें यदि हिम्मत है तो वह शिंदे गुट के सभी लोगों को बर्खास्त कर दे। क्यों नहीं ऐसा करती है।”

उधर, शिंदे गुट का भाजपा के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाने को लेकर हलचल तेज हो गई है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस मंगलवार को दिल्ली रवाना हो गए हैं। वहां उनकी बड़े नेताओं के साथ बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा करने की संभावना है। इस बीच शिंदे गुट की भी मंगलवार को ही गुवाहाटी में बैठक हो रही है। इसमें भी नई परिस्थितियों पर विचार-विमर्श किए जाने की संभावना है।

इससे पहले गुवाहाटी पहुंचे 16 विधायकों की अयोग्यता को लेकर डिप्टी स्पीकर की ओर से दिए गए नोटिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाकर उनको बहुत बड़ी राहत दी है।