Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में एक मिस्त्री ने टाइल्स लगाने की पूरी पेमेंट नहीं मिलने पर मर्सिडीज कार में आग लगा दिया। मर्सिडीज के मालिक ने उस मिस्त्री को अपने घर पर टाइल्स लगाने के लिए बुलाया, लेकिन उसे पूरा भुगतान नहीं किया। इससे मजदूर भड़क गया, जिसने बदला लेने का फैसला किया और कार में आग लगा दी। ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चलता है कि मिस्त्री बाइक पर आया था। जिसके मर्सिडीज कार पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी। उसके बाद मौके से फरार हो गया.

दरअसल, ये घटना घटना नोएडा के सदरपुर के 39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया है और अब आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने बुधवार (14 सितंबर) को कहा, “आरोपी की पहचान राजमिस्त्री और टाइल विक्रेता रणवीर के रूप में हुई है, जिसे मर्सिडीज कार के मालिक ने कुछ दिन पहले अपने घर में टाइल लगाने के लिए काम पर रखा था।” उन्होंने कहा कि मालिक की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के तुरंत बाद रणवीर को गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरस वीडियो में एक बाइक पर सवार होकर हेलमेट लगाकर एक शख्स आता है। हेलमेट पहने हुए शख्स को एक सफेद मर्सिडीज कार पर पेट्रोल डालते देखा जा सकता है। उसके बाद शख्स ने मर्सिडीज कार में आग लगा देता है, फिर बाइक पर बैठकर चला जाता है। ये घटना रविवार सुबह की है। वहीं, आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 435 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल, मामले में आगे की जांच जा रही है।

मर्सिडीज कार के मालिक का बयान जानिए

वहीं, मर्सिडीज कार के मालिक अभिषेक ने यूपी तक न्यूज चैनल को बताया कि पेमेंट रोकने का कोई मामला नहीं था। बात सब इतनी सी थी कि वह इनके (रणवीर) के बजाय किसी और ठेकेदार से काम करवा लिया था। उसको बस इसी बात की खुन्नस थी। उन्होंने कहा कि ये ठेकेदार हमारे को हम 10-12 साल जानते है। इस ठेकेदार (रणवीर) ने कई बार मुझे फोन किया कि आपने मेरा काम किसी और को क्यों दे दिया। मर्सिडीज कार के मालिक ने आगे बताया कि ठेकेदार (रणवीर) ने दूसरे ठेकेदार को कई बार धमकाया भी था।