Gujarat Election News : गुजरात में विधानसभा को लेकर चुनावी तारीखों की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी लड़ाई में कमर कसे हुए हैं। इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के मैदान में उतरने से काफी रोचक दिखाई दे रहा है लेकिन 2017 के विधानसभा की तस्वीर इससे थोड़ी अलग थी।
2017 में भाजपा के खिलाफ साथ आए थे तीन युवा नेता
2017 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान तीन युवा नेता भाजपा के खिलाफ लड़ाई में एक साथ नजर आए थे। ये नेता थे हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी। तीनों नेताओं ने चुनाव के दौरान गुजरात में घूम कर भाजपा के खिलाफ चुनावी अभियान करते हुए बदलाव लाने की बात कही। इन नेताओं को सीधे तौर पर ना सही, लेकिन कांग्रेस का समर्थन हासिल था। हालांकि, इस तिकड़ी के एकजुट विरोध के बावजूद भाजपा सरकार बनाने में कामयाब रही। हालांकि, उसकी सीटें सबसे कम (99) रह गई थीं। कांग्रेस को 16 सीटों का फायदा हुआ था।

कांग्रेस ने उत्तरी गुजरात की वडगाम सीट पर जिग्नेश मेवाणी (निर्दलीय) के खिलाफ अपना उम्मीदवार नहीं उतारकर उनकी मदद भी की थी। वहीं इस दौरान अल्पेश कांग्रेस से जुड़ गए थे और उन्होने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत भी गए थे।
इस चुनाव में कहां है यह तिकड़ी ?
2017 के विधानसभा चुनाव के बाद तीनों की राजनीति अलग-अलग तरह से चर्चा में रही लेकिन 2022 में होने जा रहे इस चुनाव में यह तिकड़ी खास अंदाज में नजर नहीं आ रही है। हार्दिक के औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होने के चार महीने बाद अल्पेश ने भाजपा का दामन पकड़ लिया था।
गुजरात चुनाव की तारीखों को हुआ ऐलान, Video देखें
वहीं 2021 में दिल्ली में जिग्नेश मेवानी ने आखिरकार कांग्रेस जॉइन की और अब अब वह अपनी विधानसभा सीट सहित गुजरात के अन्य इलाकों में पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने हार्दिक पटेल को प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया था लेकिन वह 2022 में भाजपा में शामिल हो गए।
तीनों नेता अलग-अलग जनाधार पर अपनी पकड़ रखते हैं और 2017 के चुनाव में भी इस ही वजह के रहते काफी चर्चा में आए थे लेकिन इस विधानसभा चुनाव से पहले ही यह तिकड़ी पूरी तरह बिखर चुकी है।
