तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता केटी रामा राव ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। प्रशांत किशोर की कंपनी आई-पैक से करार करने के बाद टीआरएस नेता ने कहा है कि राहुल गांधी, मोदी की सबसे बड़ी ताकत हैं।
कांग्रेस को एक कमजोर पार्टी बताते हुए रामा राव ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के कारण दिन-ब-दिन मजबूत हो रही है। राहुल गांधी और उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी ताकत हैं। इसके साथ ही केटीआर ने देश में बेरोजगारी और महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर ने कहा- “भाजपा के शासन में सबसे अधिक बेरोजगारी और महंगाई देखी जा सकती है। बीजेपी ने कहा कि वे किसानों को मजबूत करेंगे, लेकिन उन्होंने उन्हें मजदूर बना दिया।”
खम्मम सुसाइड की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केटीआर ने कहा कि रामायणपेट या खम्मम में हुई घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। यहां एक भाजपा नेता ने टीआरएस मंत्री अजय कुमार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी।
उन्होंने आगे कहा कि लखीमपुर में भाजपा के मंत्री के बेटे ने दिनदहाड़े किसानों की हत्या कर दी। हम किसी भी मामले में पक्षपाती नहीं हैं, और हम किसी संस्था को प्रभावित नहीं कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने चिंता में आकर आत्महत्या कर ली। वहां क्या हालात हैं? क्या खम्मम में बीजेपी की मौजूदगी है? उसे कीटनाशक की बोतल दी गई और उसे उकसाया गया। वहीं प्रशांत किशोर की कंपनी के साथ करार को लेकर टीआरएस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी का करार कंपनी के साथ हुआ है ना कि प्रशांत किशोर के साथ।
बता दें कि प्रशांत किशोर को लेकर कहा जा रहा है कि वो कभी भी कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं। इस मामले में उनकी सोनिया गांधी के साथ मुलाकात भी हो चुकी है। जबकि टीआरएस जिसके साथ प्रशांत किशोर की कंपनी का करार हुआ है वो कांग्रेस की विरोधी है और हमेशा भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस पर निशाना साधती रही है।