तेलंगाना में कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं। पार्टी और विधायक पद से इस्तीफा देने वाले कोमाटीरेड्डी राजगोपाल अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। राजगोपाल रेड्डी ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास रेड्डी को अपना इस्तीफा सौंपा, जिसे अध्यक्ष ने स्वीकार भी कर लिया।
हाल ही में कांग्रेस छोड़ने वाले रेड्डी 21 अगस्त को भाजपा में शामिल होंगे। भाजपा के सूत्रों ने यह जानकारी दी। रेड्डी ने इस्तीफा देने के बाद कहा, ”मुनुगोड़े सीट पर होने वाले उपचुनाव का परिणाम ऐतिहासिक होगा। परिणाम तेलंगाना में परिवर्तन लेकर आएगा।” अध्यक्ष को लिखे एक पत्र में राजगोपाल रेड्डी ने कहा, “मैं इस पत्र के द्वारा 8 अगस्त से सदन में अपनी सीट से अपना इस्तीफा देता हूं।”
बीजेपी में होंगे शामिल: उन्होंने विश्वास जताया कि मुनुगोड़े विधानसभा क्षेत्र उनके इस्तीफे के बाद विकास हासिल करेगा। राजगोपाल रेड्डी ने कहा कि उनके इस्तीफे के बाद हर कोई मुनुगोड़े विधानसभा क्षेत्र के बारे में चर्चा कर रहा था। राजगोपाल रेड्डी ने कहा कि वह मुनुगोड़े विधानसभा क्षेत्र में लोगों के लाभ के लिए पद का त्याग कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक राजगोपाल 21 अगस्त 2022 को बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही राजगोपाल रेड्डी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।
मुनुगोड़े सीट पर उपचुनाव होना तय: राजगोपाल रेड्डी के इस्तीफे के बाद मुनुगोड़े सीट पर उपचुनाव होना तय है क्योंकि विधानसभा चुनाव 2023 के अंत में होना है, जिसमें अभी एक साल से ज्यादा का समय है। गौरतलब है कि कोई सीट रिक्त घोषित होने के छह महीने के भीतर उस सीट पर उपचुनाव कराया जाता है।
श्रवण दसोजू ने दिया था इस्तीफा: इससे पहल्ले AICC के पूर्व प्रवक्ता और कांग्रेस नेता श्रवण दसोजू ने भी पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की थी, जिसके बाद वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। तेलंगाना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण दसोजू शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद रविवार (7 अगस्त) को भाजपा में शामिल हो गए। वह केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और तेलंगाना के भाजपा प्रभारी तरुण चुग की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए। श्रवण ने कांग्रेस छोड़ने के पीछे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी की कार्यशैली को जिम्मेदार ठहराया था।