Tejashwi Yadav Attack Nitish Kumar: बिहार की राजनीति में जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फिर पलटी मारने वाली खबरों ने जोर पकड़ा है, सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। यह अलग बात है कि नीतीश कुमार ने सामने से आकर अफवाह पर विराम लगाने का काम किया है। लेकिन पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश पर चुटकी लेने का काम किया है।

तेजस्वी का नीतीश कुमार पर हमला

एक कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार की हालत तो ऐसी हो चुकी है कि अगर अब उन्हें कोई राजनीतिक बयान भी देना होता है तो वे उसे प्रेस रिलीज के माध्यम से जारी करते हैं। वे तो पूरी तरह हाईजैक हो चुके हैं, सिर्फ दो से चार लोग हैं जो दिल्ली और पटना में रहकर सरकार चला रहे हैं। मुख्यमंत्री अब अपने होश में नहीं हैं, वे कोई भी निर्णय लेने लायक भी नहीं बचे हैं। वे थक चुके हैं, अपने साथ लेने का तो कोई सवाल ही नहीं उठाता है। लालू जी का तो अपना अंदाज है उन्होंने किसी को कोई ऑफर नहीं दिया है।

लालू का नीतीश के लिए कौन सा ऑफर?

अब जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि नीतीश कुमार उनके छोटे भाई जैसे हैं और अगर वे चाहे तो दोनों पार्टी फिर साथ आ सकती हैं। उनके बयान की अहमियत इसलिए ज्यादा बढ़ गई थी क्योंकि नीतीश कुमार जब दिल्ली गए थे, उनकी मुलाकात ना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हो पाई और ना ही जेपी नाडा के साथ उनकी बातचीत हुई।

इस वजह से ऐसी अटकलें चल पड़ी थीं कि बिहार के सीएम इस समय नाराज चल रहे हैं, लेकिन अब नीतीश कुमार ने अटकलों पर विराम लगा दिया है और तेजस्वी यादव ने भी अपना स्टैंड एकदम स्पष्ट कर दिया है। वैसे नीतीश पाला बदलने से इस बार फायदा कम नुकसान ज्यादा रहता। इस बारे में और जानने के लिए यहां क्लिक करें