Haryana Coronavirus Cases HIGHLIGHTS: हरियाणा में सोनीपत, अंबाला और झज्जर कोरोना के नए हॉटस्पॉट बनता दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, तीनों ही जिलों में कोरोना के 100 से ज्यादा नए केस मिले हैं। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र के नांदेड़ से लौटे श्रद्धालुओं ने राज्य में केस बढ़ा दिए हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग लॉकडाउन तोड़ते भी दिखाई दे रहे हैं।

देशभर में कोरोना वायरस से जुड़ी खबर लाइव पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इसी बीच खट्टर सरकार ने शराब के ठेके खोलने की इजाजत दे दी है। बुधवार से राज्य के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शराब से जुड़ी दुकानें खुल गईं। आदेश के मुताबिक, यह दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक 12 घंटे तक खुली रहेंगी। राज्य सरकार ने शराब से आमदनी जुटाने के लिए शराब पर कोरोना सेस लगाने का ऐलान किया है। यह देशी शराब की बोतल पर 5 रुपए, अंग्रेजी शराब पर 20 रुपए से लेकर 50 रुपए तक रहेगा। गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने शराब की एमआरपी पर 70 फीसदी कोरोना टैक्स लगाने का प्रावधान तय किया था।

बिहार में कोरोना वायरस से जुड़ी हर अपडेट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

नागरिकों द्वारा लॉकडाउन तोड़ने और शराब की बिक्री शुरू किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार से अपील की है कि वह लॉकडाउन में ढील देने के फैसले पर विचार करे और जब तक हालात काबू में नहीं आ जाते, वह छूट न दे। हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की बात सुननी चाहिए, जो कि छूट को लेकर डरे हुए हैं।

Live Blog

Highlights

    13:06 (IST)06 May 2020
    हरियाणाः अनिल विज बोले- दबाव के बावजूद नहीं खुलेंगे राज्य के बॉर्डर

    हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि उनकी सरकार किसी भी राजनेता या अफसर के दबाव में दिल्ली से सटे बॉर्डर को नहीं खोलेगी। विज ने एक बार फिर हरियाणा में कोरोनावायरस फैलाने का आरोप दिल्ली पर ही लगाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की स्थिति काफी गंभीर है। वहां 100 से ज्यादा हॉटस्पॉट हैं। जो लोग दिल्ली में रहते हैं, वो लगातार सफर करते हैं। इसलिए हरियाणा में भी अचानक से मरीजों की संख्या बढ़ी है। इसलिए मुझे राज्य के बॉर्डर सील करने पड़े। पहले हमें अपना राज्य बचाना होगा। इसके बाद ही दूसरों की मदद कर सकते हैं।

    12:35 (IST)06 May 2020
    हरियाणाः गुडगांव में शराब के ठेकों के बाहर जुटे लोग

    हरियाणा सरकार के शराब के ठेकों को खोलने के फैसले के बाद राज्य में कई जगहों पर सुबह 7 बजे से ही लोगों की भीड़ जुट गई। कई जगहों पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और मास्क लगाकर एक साथ पेटियां खरीद कर ले गए। गौरतलब है कि हरियाणा में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक शराब की दुकानें खुली रहेंगी।ॉ

    12:01 (IST)06 May 2020
    अपने निजी काम छोड़कर मरीजों का इलाज कर रहे स्वास्थ्यकर्मी, पीजीआई में हर दिन 11 जिलों से आ रहे सैंपल्स

    हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में सरकार ने टेस्टिंग का दयरा भी बढ़ाया है। पीजीआई की लैब में 5 मई तक 12,626 कोरोना संदिग्धों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें 172 लोगों की में कोरोना की पुष्टि हुई। नोडल अधिकारी के अनुसार लैब में टेस्टिंग करने वाली रियल टाइम पीसीआर मशीन 24 घंटे में अधिकतम 500 सैंपल टेस्ट कर सकती है। लेकिन 11 जिलों से जिस रफ्तार से सैंपल आ रहे हैं, उससे 4 दिन में ही 1400 सैंपल टेस्ट हो गए हैं। इसके चलते डॉक्टरों और स्टाफ मेंबर्स का शेड्यूल पूरी तरह बिगड़ गया है। यहां कोई अपनी मैरिज एनिवर्सरी छोड़कर काम कर रहा है, तो कोई महिला स्टूडेंट अपने पिता की तबियत बिगड़ने के बाद भी उनसे मिलने नहीं जा पा रही।

    11:32 (IST)06 May 2020
    चंडीगढ़ः 4 साल की बच्ची समेत कोरोना के 13 नए केस

    चंडीगढ़ में बुधवार तक कोरोना के मामले बढ़कर 115 पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 13 नए केस सामने आए हैं। इनमें एक 4 साल की बच्ची भी शामिल है। नए संक्रमितों में से 10 लोग बापू धाम कॉलोनी के हैं, जो कि इस वक्त केंद्र शासित प्रदेश का हॉटस्पॉट बन चुका है। गौरतलब है कि चंडीगढ़ में अब तक 1 व्यक्ति की संक्रमण से जान भी गई है।

    10:51 (IST)06 May 2020
    हरियाणा में लॉकडाउन में ढील, लेकिन बेकार घूमने वालों पर पुलिस की कार्रवाई जारी

    हरियाणा में लॉकडाउन के तीसरे चरण में ढील दी गई है लेकिन शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक घर से बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है। जहां सोमवार रात को पुलिस ने अलग-अलग कॉलोनियों और मोहल्लों में जाकर लॉकडाउन तोड़ने वालों पर डंडे बरसाए तो कहीं-कहीं उठक-बैठक कराई गई। इसकी कुछ फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

    10:09 (IST)06 May 2020
    हरियाणाः दो दिन में बढ़े 101 मामले, रिकवरी रेट 50 फीसदी से नीचे पहुंचा

    हरियाणा में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के साथ ही अब रिकवरी रेट में गिरावट आई है। यहां पिछले दो दिनों में संक्रमण के 101 नए केस सामने आए। सबसे ज्यादा केस सोनीपत, अंबाला और झज्जर से मिले। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र के नांदेड़ से लौटे श्रद्धालुओं के संक्रमित मिलने की वजह से नए केसों में तेजी से उभार हुआ है। इसी बीच राज्य में मरीजों का रिकवरी रेट भी अब 50 फीसदी से नीचे आ गया है। कुल 548 मरीजों में अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 254 है।

    09:36 (IST)06 May 2020
    स्थिति देखने के बाद ही लॉकडाउन में ढील पर विचार करे सरकारः भूपिंदर सिंह हुड्डा

    हरियाणा में अचानक कोरोना संक्रमण के मामलों में आए दिन हो रही बढ़ोतरी पर पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि ताजा हालात की समीक्षा के बाद ही सरकार लॉकडाउन में ढील पर विचार करे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल को गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की चिंताओं पर गौर करना चाहिए जो लॉकडाउन में छूट को लेकर डरे हुए हैं।

    09:10 (IST)06 May 2020
    4 जिलों में सभी मरीज ठीक हुए, सिर्फ झज्जर में अभी कोई डिस्चार्ज नहीं

    हरियाणा के 4 जिलों में अब तक सभी मरीज ठीक होकर घर आ चुके हैं। इन जिलों में कुरुक्षेत्र, कैथल, भिवानी व चरखी दादरी शामिल है। पंचकूला, मेवात, पलवल जिले ऐसे हैं, जिनमें रिकवरी रेट 75 से लेकर 94% तक है। वहीं हिसार, सिरसा, फरीदाबाद, गुड़गांव, करनाल व रोहतक ऐसे जिले हैं, जहां रिकवरी रेट 26 से 40 फीसदी तक पहुंचा है। दूसरी तरफ झज्जर जिले में अभी कोई भी मरीज ठीक नहीं हो पाया है। 

    08:43 (IST)06 May 2020
    हरियाणाः गुड़गांव में सुबह 7 बजे से ही शुरू हुई शराब की बिक्री

    हरियाणा में शराब बिक्री को मंजूरी मिलने के बाद गुड़गांव में बुधवार को सुबह 7 बजे से ही शराब के ठेके खुल गए। गुड़गांव के सोहना अड्डा चौक में एक शराब की दुकान के बाहर काफी कम संख्या में लोग नजर आए। प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन छोड़कर सभी इलाकों में शराब की बिक्री को मंजूरी दी है।

    08:20 (IST)06 May 2020
    दिल्ली-गुड़गांव बॉर्डर पर पुलिस का कड़ा पहरा जारी

    गुड़गांव प्रशासन की ओर से दिल्ली से सटे बॉर्डर को बंद किए जाने के बाद पुलिस पूरी मुस्तैदी से सीमा पर आने वाले लोगों को रोककर उनकी चेकिंग ले रही है। यहां से सिर्फ पुलिस, स्वास्थ्यकर्मियों और पत्रकारों की गाड़ियों को ही जाने की अनुमति मिल रही है। बाकी लोगों को वापस भेजा जा रहा है।

    08:00 (IST)06 May 2020
    राज्य के 7 जिलों से ही हैं 78 फीसदी केस

    हरियाणा में कुल कोरोना संक्रमितों में से करीब 78 प्रतिशत संक्रमण के केस 7 जिलों से हैं। वहीं, बचे हुए 22 फीसदी मामले बाकी 13 जिलों में है। जिन जिलों में पूरे प्रदेश के 6% या इससे ज्यादा संक्रमण के केस हैं, उनमें गुड़गांव, सोनीपत, फरीदाबाद, झज्जर, मेवात, अम्बाला व पलवल शामिल है।

    06:33 (IST)06 May 2020
    सीमा सील होने से हरियाणा का वकील नहीं पहुंच सका दिल्ली उच्च न्यायालय

    हरियाणा और उत्तर प्रदेश की दिल्ली से लगती सीमा पिछले सप्ताह से सील चल रही है और केवल आवश्यक सेवा में लगे लोगों को पास के आधार पर ही आने-जाने की इजाजत है।एक अधिवक्ता अपने मुवक्किल की जमानत याचिका पर बहस के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय नहीं पहुंच सका। वहां वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मामले पर बहस होनी थी। दिल्ली उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन ने दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध किया है कि वह एनसीआर में रहने वाले वकीलों को दिल्ली सीमा पार करने देने के निर्देश पुलिस को दें।

    06:10 (IST)06 May 2020
    हरियाणा में बुधवार से खुलेंगी शराब की दुकानें

    हरियाणा में लॉकडाउन के कारण मार्च से ही बंद शराब की दुकानें बुधवार से दोबारा खोली जाएंगी। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह बात कही। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद चौटाला ने कहा कि सरकार ने निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़कर पूरे प्रदेश में शराब की खुदरा दुकानों को खोलने का फैसला किया है।
    उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक शराब की दुकानें खुली रहेंगी।

    05:10 (IST)06 May 2020
    हरियाणा में इलाज के बाद 256 लोगों की बचाई गई जान

    हरियाणा सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक राज्य में रात 9:15 बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण/मौत के आंकड़े इस प्रकार हैं : कुल 548 मामले पुष्ट हैं, जबकि 256 लोगों को इलाज के बाद ठीक कर लिया गया है। इसके अलावा छह लोगों की मौत हो गई।

    04:30 (IST)06 May 2020
    हरियाणा में कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या 548 हुई

    हरियाणा में मंगलवार को 31 नये मरीजों के सामने आने के साथ राज्य में कोरोना वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 548 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि कुल 31 नये मामलों में 11 गुरुग्राम जिले से आए हैं जो हरियाणा में कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से एक है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम के अलावा आठ मामले झज्जर से, पांच मामले सोनीपत से, तीन मामले करनाल से, दो मामले यमुनानगर से और एक-एक मामला फरीदाबाद और पानीपत से सामने आया है।

    21:37 (IST)05 May 2020
    सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे लोग

    हरियाणा में लॉकडाउन के तीसरे चरण के तहत मिली छूट के चलते लापरवाही देखने को मिल रही है। दरअसल कई शहरों में सड़कों पर आम दिनों की तरह भीड़ दिखाई दे रही है। बाजारों में भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं।

    20:57 (IST)05 May 2020
    हरियाणा में कोरोना वायरस के 31 नए मामले

    हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने  जानकारी दी कि मंगलवार को राज्य में कोरोना के 31 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 548 हो गई है।

    20:27 (IST)05 May 2020
    हरियाणा में कोरोना वायरस के किन जिलों में कितने मामले जानिए

    19:51 (IST)05 May 2020
    फरीदाबाद में एक और संक्रमित

    फरीदाबाद में एक गर्भवती महिला मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई और इसी के साथ यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 76 हो गई है। फरीदाबाद के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. राम भगत ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वल्लभगढ़ में एक संक्रमित महिला ने बच्चे को जन्म दिया था। यह महिला ग्रीन फील्ड की रहने वाली है। यह इलाका निषिद्ध क्षेत्र में आता है। उन्होंने बताया कि अब तक 3952 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 3390 लोगों की रिपोर्ट ठीक आई है और 486 की रिपोर्ट आनी शेष है। उन्होंने बताया कि अब तक 76 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।जिनमें से 31 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है तथा ठीक होने के बाद 43 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

    18:40 (IST)05 May 2020
    दो दिन में 101 नए केस

    हरियाणा में शुरुआत में कोरोना वायरस पर लगाम लगती नजर आ रही थी लेकिन अब राज्य में दो दिन में 101 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। वहीं राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या सात हो गई है।

    16:47 (IST)05 May 2020
    24 घंटे में करनाल में कोरोना के तीन मामले

    हरियाणा के करनाल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 हो गई है।

    16:06 (IST)05 May 2020
    देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 हजार के पार

    देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 46,433 हो गई है। इनमें से 32,134 एक्टिव केस हैं और 12727 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक देश में 1568 लोगों की मौत हो चुकी है।

    15:43 (IST)05 May 2020
    एक दिन में 79 नए केस मिले, अब तक 7 की मौत

    हरियाणा में तीसरे चरण के लॉकडाउन में मिली छूट थोड़ी मुश्किलें लेकर आयी है। दरअसल वहां छूट मिलते ही कोरोना मरीजों की संख्या में तेज उछाल आया है। राज्य में सोमवार को कोरोना के 79 नए मरीज मिले हैं और एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। जिसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 7 हो गई है।

    15:01 (IST)05 May 2020
    फरीदाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या 75 हुई, सोनीपत में मरीजों की संख्या में आया बड़ा उछाल

    हरियाणा के फरीदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 75 तक पहुंच गई है। वहीं सोनीपत जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में तेज उछाल आया है। सोमवार को जिले में कोरोना के 29 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 73 हो गई है।

    13:34 (IST)05 May 2020
    एनसीआर के जिलों में सबसे ज्यादा केस यहां मिले

    रिपोर्ट्स के मुताबिक नए मामले में एनसीआर जिलों जिलों जैसे फरीदाबाद, गुड़गांव (गुरुग्राम), सोनीपत और झज्जर से अधिक सामने आए हैं। गुरुग्राम में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 84 तक पहुंच गई है।

    11:41 (IST)05 May 2020
    देश में कोरोना से अब तक 1568 लोगों की हुई मौत

    देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 46,433 हो गई है। इनमें से 32,134 एक्टिव केस हैं और 12727 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक देश में 1568 लोगों की मौत हो चुकी है।

    09:26 (IST)05 May 2020
    हरियाणा में कोरोना संक्रमितों का आजादपुर सब्जी मंडी से है वास्ता

    हरियाणा से कई सब्जी विक्रेता सब्जी खरीदने के लिए दिल्ली की आजादपुर मंडी आते हैं। अब पता चला है कि सात सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

    08:06 (IST)05 May 2020
    हरियाणा सरकार कर सकती है सख्ती, वापस ले सकती है कई छूट

    हरियाणा में तीसरे चरण के लॉकडाउन के पहले दिन बाजारों में खासी भीड़ उमड़ गई। जिसका नुकसान ये हुआ है कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में तेज उछाल आया है और एक दिन में ही 79 मरीज मिले हैं। इसके बाद हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि ऐसी ही स्थिति रही तो लॉकडाउन के नियमों में सख्ती करनी पड़ेगी।

    06:20 (IST)05 May 2020
    कोरोना वायरस का खौफ : ऑफिस खुले, अफसर नदारद

    हरियाणा में कोरोना वायरस का खौफ इस कदर तारी है कि आदेश के बावजूद वरिष्ठ अधिकारी सचिवालय में नहीं पहुंचे। सोमवार को सरकारी दफ्तरों को खोलने का आदेश था। इस दौरा सचिवालय में पहले जैसी चहल-पहल नदारद थी। सचिवालय में मुख्य सचिव और उनके स्टाफ के अलावा कुछ ही अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

    06:05 (IST)05 May 2020
    हरियाणा में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा फरीदाबाद है प्रभावित 

    हरियाणा में सबसे ज्यादा प्रभावित जिले फरीदाबाद (75), गुड़गांव (73), नूंह (59), सोनीपत (73), झज्जर (56), अंबाला (37) और पलवल (36) हैं।
    बुलेटिन के अनुसार पिछले कुछ ही दिनों में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या 81 से बढ़कर 257 हो गई है।

    05:37 (IST)05 May 2020
    हरियाणा में सोनीपत में कोरोना वायरस के 29 नए मामले आए

    हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 29 नए मामले सोनीपत से सामने आए। वहीं, अंबाला में 23, झज्जर में 14, पानीपत में तीन, जींद और फरीदाबाद से दो-दो, गुड़गांव और नूह में एक-एक नया मामला सामने आया है। अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में अंबाला का एक डॉक्टर शामिल है, जबकि बाकी लोग भवन निर्माण कार्य करने वाले मजदूर हैं।

    04:50 (IST)05 May 2020
    कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण फरीदाबाद में एक व्यक्ति की मौत

    हरियाणा के फरीदाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गयी जिससे जिले में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गयी है । कोरोना के नोडल अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उप सिविल सर्जन एव कोरोना के नोडल अधिकारी रामभगत ने बताया कि ओल्ड फरीदाबाद के रहने वाले व्यक्ति की उम्र 55 साल थी। उन्होंने बताया कि मरने वाले के परिजन समेत उसके संपर्क में आने वाले 23 लोगों को पृथक—वास में भेज दिया गया है और उनके घर के बाहर नोटिस लगा दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि यह व्यक्ति पिछले कई दिनों से एक निजी अस्पताल में हृदय रोग का इलाज करा रहे थे । उन्होंने बताया कि इसी दौरान उनका कोरोना वायरस के संक्रमण का भी जांच कराया गया जिससे उनमें इसकी पुष्टि हुई थी ।

    22:11 (IST)04 May 2020
    55 वर्षीय व्यक्ति की मौत

    फरीदाबाद जिले में सोमवार को कोरोना से दूसरी मौत हो गई। ओल्ड फरीदाबाद के बाढ़ मोहल्ला निवासी  55 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पीजिटिव पाए गए थे। वे सेक्टर 16  के एक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर मे बतौर सुरक्षाकर्मी तैनात थे। तबीयत खराब होने की वजह से दो मई को सेक्टर 8 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद इनके सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे। 

    21:55 (IST)04 May 2020
    आज 75 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिले

    आज राज्य में 75 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 517 हो गई है। वहीं राज्य में अभी तक 06 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

    21:05 (IST)04 May 2020
    लॉकडाउन के तीसरे चरण में हरियाणा सरकार ने दी ढील, बाजारों में नजर आए लोग

    कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के तीसरे चरण में हरियाणा सरकार द्वारा पाबंदियों में रियायत दिए जाने के बाद सोमवार को बड़ी संख्या में लोग बाजारों में नजर आए और प्रशासन के सामने सामाजिक दूरी बनाए रखने की चुनौती खड़ी हो गई। केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार, संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर आरेंज और ग्रीन जोन में आने वाले इलाकों की दुकानों को दिन में खोलने की अनुमति दी गई है। हालांकि राज्य सरकार ने अभी तक राज्य में शराब की दुकानों को खोलने का निर्णय नहीं लिया है। अधिकारियों के अनुसार ,सरकार ने उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि वे इस बात पर फैसला लें कि भीड़ से बचने के लिए सम-विषम आधार पर या एक दिन छोड़कर दुकानें खुलने की इजाजत दी जाए।   हिसार में राजगुरु मार्केट, नागोरी गेट, मोती बाजार, तालकी गेट, बाजार वकीला जैसे मुख्य बाजारों में दुकानें खुली रहीं। कई लोगों ने मास्क पहन रखे थे जबकि कई ने अपना चेहरा कपड़े से ढंक रखा था। 

    20:21 (IST)04 May 2020
    अंबाला में 20 लोग एक साथ कोरोना वायरस पॉजिटिव

    अंबाला में 20 लोग एक साथ कोरोना वायरस पॉजिटिव निकले हैं। सभी श्रमिक हैं और डॉक्‍टरों के आवास बना रहे थे। सैंपल रिपोर्ट आते ही स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया गया है। वहीं, अभी ये संख्‍या बढ़ सकती है।

    19:32 (IST)04 May 2020
    24 घंटों में हरियाणा में 60 लोग कोरोना से संक्रमित मिले

    पिछले 24 घंटों में हरियाणा में 60 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। किसी एक दिन के अंदर यहां इतने मामले पहली बार बढ़े हैं। संक्रमण के मामले 500 का आंकड़ा छूने वाले हैं। राज्य में अबतक कुल 496 मरीज पाए जा चुके हैं। जिनमें से 7 की मौत हुई, जबकि 251 ठीक हो गए।

    18:53 (IST)04 May 2020
    एल्युमिनियम यूटेंसिल मैन्युफैक्चर एसोसिएशन ने हरियाणा कोरोना राहत फंड के लिए एक लाख एक हजार रुपए दिए

    जगाधरी एल्युमिनियम यूटेंसिल मैन्युफैक्चर एसोसिएशन ने हरियाणा कोरोना राहत फंड के लिए एक लाख एक हजार रुपए का चेक शिक्षा मंत्री कंवर पाल को दिया। जिस पर शिक्षा मंत्री ने प्रदेश सरकार की तरफ से उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि देश इस समय संकट के दौर से गुजर रहा है और समाज के सभी सक्षम लोगों का फर्ज है कि देश सेवा में योगदान करे। उन्होंने कहा कि इस समय सभी को एक होकर कोरोना वायरस का मुकाबला करना है।इस मौके पर प्रधान पवन सोनी, सचिव प्रशांत गर्ग, मनोज गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, राजेश बंसल, अनिल छाबड़ा, युवा भाजपा नेता निशचल चौधरी, तेजपाल शर्मा, निकुंज गर्ग व कपिल मनीष गर्ग मौजूद रहे।

    18:24 (IST)04 May 2020
    इन इलाकों से मिले नए मामले

    नए मामले एनसीआर जिलों फरीदाबाद, गुड़गांव, सोनीपत और झज्जर से सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार 18 नए मामले सोनीपत से सामने आए। वहीं, फरीदाबाद से 12, गुडगांव से 9, पानीपत से 11, झज्जर और पलवल से दो-दो, फतेहाबाद से चार, यमुमानगर से दो और जींद से छह नए मामले सामने आए हैं।

    17:57 (IST)04 May 2020
    इन जिलों में हैं इतने संक्रमित लोग

    हरियाणा में अब तक फरीदाबाद में 73, गुड़गांव में 73, नूंह में 59, झज्जर में 53, सोनीपत में 49, पलवल में 36, पानीपत में 27, पंचकूला में 18, अम्बाला में 14, जींद में 10, करनाल, यमुनानगर और सिरसा में 6-6, फतेहाबाद में 5, हिसार, रोहतक में 4-4, भिवानी में 3. कुरुक्षेत्र और कैथल में 2-2, चरखी दादरी में एक पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा, मेदांता अस्पताल गुड़गांव में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें हरियाणा ने अपनी सूची में जोड़ा है।