सपा नेता और रामपुर से विधायक आजम खान ने केन्द्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार पर इशारों-इशारों में तंज कसा है। आजम ने कहा कि सरकार को हादसे में जान गंवाने वाले कांवड़ियों को 50-50 लाख रुपए का मुआवजा देना चाहिए। यही उनके लिए सही भरपाई और सही श्रद्धांजलि होगी। एक तरफ सरकार कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर रही है और दूसरी तरफ हादसे में जान गंवाने वालों को सिर्फ एक लाख रुपए का मुआवजा दे रही है। उन्होंने कहा कि जैसा दिखावा हो वैसा अमल भी होना चाहिए।
सपा नेता ने कहा कि अगर यह कांवड़ियों का सम्मान है तो उनकी मौत के बाद भी उनके सम्मान को सम्मान से ही जिंदा रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि यूपी सरकार उन सभी कांवड़िये के परिवार को 50 लाख का मुआवजा दे, जिनकी हादसे में जान गई है। साथ ही 50 लाख का मुआवजा केंद्र सरकार दे। उन्होंने कहा कि यही सही भरपाई और श्रद्धांजलि भी होगी।
आजम खान ने कहा कि जब भी किसी मजहब, धर्म की या फिर धार्मिक लोगों की क्षति होती है। वो किसी के द्वारा हो और किसी भी तरह से हो। जाहिर है हमें उसका अफसोस भी होता है और दिल भी दुखता है। सपा नेता ने कहा कि कांवड़ियों की जिस तरह से मौत हुई है। वो अफसोसजनक और दर्दनाक है। साथ ही हम सबके लिए एक सवाल भी बनता है। उन्होंने कहा कि धर्म के काम के लिए निकले लोगों का सम्मान हो। यह सबकी जिम्मेजारी है। सपा नेता ने कहा कि मजहबी आस्था रखने वालों के साथ हमदर्दी हो यह भी सबकी जिम्मेदारी है।
बता दें, हरिद्वार में रविवार सुबह अलग-अलग सड़क हादसों में सात कांवड़ियों की मौत हो गई। सड़क किनारे सो रहे दो कांवड़ियों के ऊपर बैक करते समय कैंटर चढ़ गया। जिससे दोनों की मौत हो गई। इसे लेकर कांवड़ियों के अन्य साथियों ने हंगामा भी किया। जबकि अन्य पांच कांवड़ियों की अलग-अलग जगह पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत हो गई।