Jhansi Encounter: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने झांस में कथित खनन माफिया की एनकाउंटर में मौत को लेकर योगी सरकार (CM Yogi Adityanath Government) को निशाने पर लिया। अखिलेश ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था (UP Law and Order) पर चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी के शासन में यहां ‘राम राज’ नहीं बल्कि ‘नाथूराम राज’ दिखाई दे रहा है। उन्होंने पुलिस लिंचिंग की बात भी कह डाली।
‘अब तो पुलिस लिंचिंग होने लगी’: अखिलेश ने झांसी में पिछले दिनों हुए कथित पुलिस एनकाउंटर में पुष्पेंद्र यादव नामक व्यक्ति की मौत की हाई कोर्ट के किसी रिटायर्ड जज से जांच की मांग दोहराते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उत्तर प्रदेश में मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) के साथ-साथ अब तो ‘पुलिस लिंचिंग’ भी होने लगी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुलिस ने वसूली का विरोध करने पर पुष्पेंद्र की हत्या कर दी, उसे देखते हुए यही लगता है कि बीजेपी के शासन में उत्तर प्रदेश में रामराज नहीं बल्कि ‘नाथूराम राज’ है।
‘क्या पुष्पेंद्र की पत्नी को इंसाफ मिलेगा’: अखिलेश ने कहा, ‘इस फर्जी एनकाउंटर के लिये स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार है। उसने पुष्पेंद्र के उस सीआईएसएफ के जवान भाई को भी कथित एनकाउंटर का आरोपी बना दिया है जो घटना के वक्त दिल्ली में ड्यूटी पर तैनात थे। क्या राष्ट्रवादी सरकार जो हर दिन पाकिस्तान को गाली देती है, वह उसको न्याय दिलाएगी। पुष्पेंद्र की अभी-अभी शादी हुई थी, क्या उसकी पत्नी को न्याय मिलेगा? यह सबसे बड़ा सवाल है।’
उस रात यूं चला घटनाक्रमः उन्होंने कहा कि अब शासन तथा प्रशासन पर कोई भरोसा नहीं रहा है। इस मामले की जांच हाई कोर्ट के जज से ही कराए जाने पर न्याय मिल सकता है। बता दें कि 5-6 अक्टूबर को देर रात गुरसराय क्षेत्र में पुलिस से हुए कथित एनकाउंटर में गोली लगने से पुष्पेंद्र यादव नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक पुष्पेंद्र बालू खनन के अवैध कारोबार में लिप्त था और एनकाउंटर से पहले उसने मोठ थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान पर गोली चलाकर उनकी कार लूट ली थी। बाद में तड़के करीब तीन बजे पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में वह मारा गया था।
Live Updates National Hindi News, 10 October 2019: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
अखिलेश ने दिया आश्वासनः इस बीच पुष्पेंद्र के परिजनों ने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष चौहान बालू खनन मामले में उससे डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे थे, जिसे न दे पाने की वजह से उसकी हत्या कर दी गई और उसे एनकाउंटर का नाम दे दिया गया। अखिलेश ने बुधवार को पुष्पेंद्र के परिजनों से मुलाकात करके उन्हें न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया था।