राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मामूली बहस के बाद एक पूर्व सांसद के बेटे ने खुलेआम पिस्टल निकालकर सामने वाले को धमकी दी और अपनी दबंगई दिखाई। यह वाकया दिल्ली के एक बड़े फाइव स्टार होटल के बाहर हुआ है। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि, “युवक एक जोड़े से उलझ जाता है और मामूली बहस के बाद अपने हाथ में पिस्टल लेकर होटल के बाहर दबंगई दिखाते हुए सामने वाले व्यक्ति को खुलेआम धमकी देता है। इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी आते हैं और उस व्यक्ति को वहां से हटाकर ले जाते हैं।” यह घटना 14 अक्टूबर की बताई जा रही है। वीडियो में पिस्टल लेकर घूमने वाले व्यक्ति की पहचान मायावती की बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद राकेश पांडेय के बेटे आशीष पाडेय के रूप में की गई है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कर लिया है।

यह घटना 14 अक्टूबर सुबह तीन बजे की है। इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है कि, “हमने वीडियो देखने के बाद खुद मामला दर्ज किया है। किसी पक्ष के द्वारा शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।” वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि होटल के प्रबंधक द्वारा 15 अक्टूबर को इस मामले की शिकायत की गई थी। घटना के बाद से आशीष फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है।

वीडियो में गुलबी रंग की पैंट पहने हुए पिस्टल लहराते हुए दिख रहा आशीष पांडेय यूपी के लखनऊ का रहने वाला है। गोमती नगर और हजरतंगज इलाके में आशीष का घर है। वह रियल इस्टेट और शराब का कारोबार करता है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आशीष नशे की हालत में लेडिज वाशरूम में घुस गया था। इस बात का विरोध वहां मौजूद एक लड़की ने किया। इसके बाद लड़की के साथ मौजूद युवक के साथ आशीष की बहस हो गई। बहस के दौरान आशीष ने खुलेआम पिस्टल दिखा उन्हें धमकी दी। इस घटना के समय आशीष के साथ एक लड़की भी थी। वहां मौजूद लोगों ने भी बीच-बचाव कर मामले को शांत किया।