केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इन दिनों अमेठी के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर अमेठी आये पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सिर्फ अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दी। अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के चार दिन के दौरे पर आईं स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के बयान पर निशाना साधते हुए अमेठी से लोकसभा सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि जयराम रमेश ने मेरी चुनौती को स्वीकार किया है।
कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश के बयान पर केंद्रीय मंत्री और अमेठी से लोकसभा सांसद स्मृति ईरानी ने कहा, “मुझे इस बात की खुशी है कि जयराम रमेश ने मेरी चुनौती को स्वीकार किया है कि राहुल गांधी बिना अखिलेश यादव और मायावती के अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। मैं भाजपा की कार्यकर्ता होने के नाते इस चुनौती का स्वागत करती हूं।”
‘राहुल गांधी बिना वायनाड गए अमेठी से चुनाव लड़ेंगे’
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “आज हम सभी अमेठी के कार्यकर्ताओं को इंतजार रहेगा कि राहुल गांधी आज CC के माध्यम से ये घोषणा करवा दें क्योंकि जयराम रमेश ने ये घोषणा कर दी है कि राहुल गांधी बिना वायनाड गए अमेठी से चुनाव लड़ेंगे।”
स्मृति ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा को फ्लाप शो बताते हुए दावा किया कि आज खुद कांग्रेस के कार्यकर्ता ही राहुल गांधी की यात्रा में शामिल नहीं हुए। ऐसे में सवाल यह है कि जिसे खुद सहारे की जरूरत है वह दूसरों के लिए सहारा कैसे बन सकता है। उन्होंने कहा, ”राहुल गांधी आज अमेठी यात्रा लेकर पहुंचे हैं। उन्होंने अमेठी को सत्ता का केंद्र तो माना मगर उसकी सेवा नहीं की। यही कारण है कि उनका स्वागत अमेठी की सूनी सड़कों ने किया है।”
राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को अमेठी पहुंची थी। इस दौरान लोगों ने राहुल गांधी वापस जाओ और जय श्रीराम के नारे लगाए थे। लोगों ने कहा कि राहुल गांधी राम मंदिर नही गए, अमेठी एक बार नही आए तो अब क्या करने आए हैं?
राहुल केवल अमेठी से चुनाव लड़कर दिखाएं- स्मृति ईरानी
दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी से पराजित किया था। ईरानी ने उन्हें सिर्फ अमेठी सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती भी दी। उन्होंने कहा, ”मैं राहुल गांधी को चुनौती देती हूं कि वह केवल अमेठी लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़कर दिखायें।” 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने 2004 से 2019 तक तक अमेठी से सांसद रहे राहुल गांधी को पराजित किया था। हालांकि राहुल ने केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ा था जहां से उन्होंने जीत हासिल की थी।