Shraddha Murder Case: फरीदाबाद के जंगल में मिले सूटकेस में श्रद्धा वालकर के बॉडी पार्ट्स नहीं थे। दिल्ली पुलिस का कहना है कि हरियाणा पुलिस से उन्हें इत्तला मिली थी कि सूटकेस में किसी महिला की बॉडी के पार्ट मिले हैं। उनका अंदेशा था कि ये श्रद्धा मामले से जुड़े हो सकते हैं, लेकिन फौरी जांच में सामने आया है कि श्रद्धा मामले से सूटकेस का कोई लेनादेना नहीं है।

बता दें, हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद (Faridabad) के एक जंगल में पुलिस को एक सूटकेस के अंदर बॉडी पार्ट्स मिले थे। इसके बाद फरीदाबाद पुलिस (Faridabad Police) ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया। पुलिस को शक था कि सूटकेश के अंदर मिले अंग श्रद्धा (Shraddha Murder Case) के हो सकते हैं। जिसको उसके लिव इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला (Aaftab Amin Poonawala) ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी।

फरीदाबाद पुलिस (Faridabad Police) ने सूरजकुंड वन क्षेत्र (Surajkund Forest Area) में शरीर के अंगों के साथ सूटकेस की बरामदगी के बाद दिल्ली पुलिस से संपर्क किया। पुलिस के मुताबिक, शव को प्लास्टिक की थैली और एक बोरी में लपेटा गया था और सूटकेस के पास से कपड़े और एक बेल्ट भी बरामद की गई है। फरीदाबाद पुलिस ने एक बयान में कहा था कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि एक व्यक्ति की हत्या कहीं और की गई थी और पहचान से बचने के लिए शरीर का एक हिस्सा यहां फेंक दिया गया।

Faridabad Police ने Delhi Police से किया संपर्क

फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ यह जानकारी साझा की थी, जिसके बाद श्रद्धा हत्याकांड की जांच कर रही दक्षिण दिल्ली की महरौली पुलिस की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को संदेह था कि सूटकेस से बरामद शव श्रद्धा वालकर हत्याकांड से जुड़ा हो सकता है। सूत्रों ने कहा कि सूटकेस में पाए गए शरीर के अंग महीनों पुराने लगते हैं और वे किसी पुरुष के हैं या किसी महिला के यह स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फरीदाबाद पुलिस का कहना था कि अगर दिल्ली पुलिस DNA टेस्ट कराना चाहेगी तो नमूने अलग रखे जाएंगे। पुलिस इन मानव अंगों को श्रद्धा हत्याकांड से भी जोड़ कर देख रही थी।

श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) की हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला (Aaftab Poonawala) से गुरुवार को 6-7 घंटे के पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान पूछा गया कि उसने कैसे अपराध किया। इसके अलावा उसके बचपन और परिवार के बारे में सवाल से लेकर आफताब ने सबूत कहां छिपाए जैसे सवाल पूछे गए।

18 मई, 2022 को की गई थी श्रद्धा वालकर की हत्या

बता दें, आफताब पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या करने और उसके शरीर के 35 टुकड़े करने का आरोप है। उस पर यह भी आरोप है कि उसने शरीर के कटे हुए हिस्सों को दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर के जंगलों में फेंकने से पहले एक फ्रिज में रखा था। आरोपी से पूछताछ के बाद पता चला कि आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की कथित तौर पर हत्या कर दी थी।