Delhi Shraddha Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा वालकर (Shraddha Walker) मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) की पुलिस कस्टडी पांच दिन बढ़ाने की कोर्ट ने अनुमति दे दी है। गुरुवार को उसको वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया। हालांकि पुलिस ने दस दिन के रिमांड की मांग की थी। अब पुलिस उसका नार्को (Narco) टेस्ट कराएगी। नार्को टेस्ट के लिए आफताब अब तैयार हो गया है। दिल्ली की साकेत कोर्ट में आरोपी आफताब के नार्को टेस्ट के लिए दिल्ली पुलिस ने अर्जी लगाई थी। कोर्ट ने नार्को टेस्ट (Narco Test) कराने की भी अनुमति दे दी है। तफ्तीश के लिए पुलिस उसको लेकर हिमाचल और उत्तराखंड जाएगी। पुलिस का कहना है कि आफताब पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है और जांच को भटका रहा है।

Shraddha Father Vikas Walkar on Aftab: श्रद्धा के पिता ने कहा- आफताब से कभी मिला नहीं

श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने मीडिया को बताया है कि वह श्रद्धा के रिलेशनशिप के बारे में पहले से 2020 से जानते थे, लेकिन कभी आफताब से मिले नहीं हैं। उन्‍होंने बताया क‍ि द‍िल्‍ली पुल‍िस ने उनका डीएनए सैंपल ल‍िया है। अभी र‍िपोर्ट नहीं आई है। बता दें क‍ि पुल‍िस का कहना है क‍ि छानबीन में उसे शरीर के कुछ अंश म‍िले हैं। प‍िता का डीएनए सैंपल इसील‍िए ल‍िया गया है ताक‍ि म‍िलान कराया जा सके क‍ि वे अंश श्रद्धा के ही हैं या नहीं।

Shraddha-Aftab Relation: दोनों के बीच अक्सर होती थी लड़ाई:

अब तक की पूछताछ के आधार पर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, श्रद्धा और आफताब के बीच अक्सर लड़ाई इस बात को लेकर होती थी कि घर के खर्च का भुगतान कौन करेगा। श्रद्धा के दोस्तों और मुंबई के पास वसई में कपल के पुराने लैंडलॉर्ड ने भी एनडीटीवी को बताया है कि उनके बीच नियमित रूप से झगड़े होते थे, ज्यादातर एक-दूसरे को धोखा देने के शक पर।

Aftab searched on Google: इंटरनेट पर सर्च किए शव को ठिकाने लगाने के तरीके

न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया कि आफताब ने पुलिस के सामने कबूल किया कि पहचान छिपाने के लिए उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के बाद उसका चेहरा जला दिया था। उसने यह भी कबूल किया कि उसने हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के तरीके इंटरनेट पर सर्च किए थे।

वहीं, मानिकपुर पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ निरीक्षक संपतराव पाटिल ने बुधवार को द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “हमारे साथ बात करते समय वह बहुत कॉन्फिडेंट था। आफताब ने हमारी पूछताछ के दौरान पलक भी नहीं झपकायी। उसने सोचा कि हम उसे कभी नहीं पकड़ पाएंगे।’

Aftab Case Investigation: मई 2022 से पेंडिंग है आफताब का पानी का बिल:

न्यूज़ 18 की खबर के मुताबिक, आफताब पूनावाला का पानी का बिल मई 2022 से पेंडिंग है। आरोपी का 300 रुपए का वॉटर बिल पेंडिंग है। वहीं, वसइ पश्चिम के उस हाउसिंग सोसाएटी के सेक्रेटरी से संपर्क किया गया, जहां आफताब का बचपन बिता। मिली जानकारी के मुताबिक सोसायटी के अध्‍यक्ष अब्‍दुल्‍लाह खान ने कहा, “आफताब यहीं रहकर बड़ा हुआ है। वह यहां अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ रहता था। वह सोसायटी के किसी भी फंक्‍शन वगैरह में शामिल नहीं हो‍ता था और न ही किसी से ज्‍यादा बात करता था। सोसायटी में उसके कुछ खास दोस्‍त भी नहीं थे कि जिनके साथ वह खेलने जाता। उसके अपने कुछ दोस्‍त थे, जिनमें श्रद्धा भी थी।”

live in relationship | Shraddha Walkar | Aaftab Poonawala
Delhi Mehrauli Murder Case: श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) और आफ़ताब पूनावाला (Aaftab Poonawala) लिव-इन-रिलेशनशिप में थे। दोनों मुंबई से दिल्ली आकर महरौली में साथ रह रहे थे।

उन्‍होंने आगे बताया, “आफताब को मैंने अभी 15 दिन पहले सोसायटी में देखा था। वह अपने माता-पिता और भाई को कहीं और शिफ्ट करने में उनकी मदद करने के लिए यहां आया था। जब मैंने उससे पूछा कि सब कैसा चल रहा है, तो उसने ज्‍यादा कुछ नहीं बताया बस इतना कहा कि वह दो साल पहले ही दिल्‍ली शिफ्ट हो गया है।”

Background of Aftab: स्कूल में अच्छा लड़का था आफताब:

आफताब के स्‍कूल के एक दोस्‍त ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा, “अभी उसका बर्ताव कैसा है इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है क्‍योंकि सालों से एक-दूसरे के संपर्क में नहीं हैं, लेकिन स्‍कूल में वह काफी अच्‍छा था। उसके इस कारनामे के बारे में जानकर मैं हैरान हूं। मैं सोच भी नहीं सकता हूं कि मेरा स्‍कूल फ्रेंड कुछ ऐसा कर सकता है।

Shraddha relations with Aftab: शुरू में अच्छा था रिश्ता:

दूसरी ओर टाइम्स नेटवर्क से बात करते हुए, श्रद्धा वालकर के दोस्त रजत शुक्ला ने दावा किया कि श्रद्धा और आफताब का रिश्ता शुरू में अच्छा लग रहा था लेकिन यह एक टॉक्सिक रिलेशन था क्योंकि वह धीरे-धीरे अलग रहने लगी थी। रजत ने कहा, “जहां तक ​​हम उन्हें जानते थे, शुरुआत में यह एक खूबसूरत रिश्ता था। छह महीने पहले जब हमें पता चला कि श्रद्धा गायब है तो हमने उससे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो सका। हत्या के बारे में सुनने के बाद, एक सवाल उठता है कि क्या वह वास्तव में एक प्रेमी था या हत्यारा?”

Shraddha Murder Latest News, Aftaab Confession, Aftab Narco test
Shraddha Walker Murder Case, Delhi Murder: श्रद्धा वालकर (Shraddha Walker) मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला (Aftaab Poonawala) को लेकर पुल‍िस मेहरौली के जंगली इलाकों में गई। कहा जाता है क‍ि इसी इलाके में उसने श्रद्धा के टुकड़े फेंके थे। अब आफताब का नार्को टेस्ट (Aftab Narco Test) भी होगा। पुल‍िस का कहना है क‍ि शुरुआती पूछताछ में आफताब ने बताया था कि उसने वेब सीरीज डेक्सटर (Dexter) देख कर श्रद्धा की लाश को ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी। इससे पहले भी कई अपराधी फिल्मों औऱ वेब सीरीज (Web Series) से अपराध का आइडिया ले चुके हैं।

श्रद्धा की फ्रेंड शिवानी ने टाइम्स नेटवर्क से बात करते हुए कहा, “श्रद्धा एक टॉक्सिक रिलेशन में थी। वह फोन पर बात करते हुए रोती थी। मैंने उससे ब्रेकअप करने की सलाह दी थी, जिस पर उसने सोचने के लिए कहा था।”

20 से ज्यादा महिलाओं से थी दोस्ती:

आफताब अमीन पूनावाला ने दक्षिण जिले की महरौली पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया की उसकी 20 से ज्यादा महिला दोस्त थीं। ये सभी बंबल डेटिंग एप से बनी थीं। इनमें से ज्यादातर महिला दोस्त उसके घर आ चुकी हैं। इनमें से ज्यादातर से उसके नजदीकी संबंध थे। आफताब नया सिम लेकर एप पर एकाउंट बनाता और फिर युवतियों से दोस्ती करता था। हर युवती से दोस्ती करने के लिए वह अलग सिम का इस्तेमाल करता था।

आफताब एक युवती से दोस्ती करने के लिए वह एक ही सिम इस्तेमाल करता था। हर सिम को वह अपने नाम से लेता था। कई सिम उसने दिल्ली से लिए थे। वहीं, श्रद्धा की हत्या करने के बाद आफताब ने अपना मोबाइल हैंडसैट ओएलएक्स पर बेच दिया था और सिम को तोड़कर फेंक दिया था।

सोशल मीडिया पर खुद को बताता है फूड ब्लॉगर:

आफताब इंस्टाग्राम पर फूड ब्लॉगर है और फेसबुक पर वो खुद को पर्यावरणविद बताता है। इंस्टाग्राम पर आफताब पूनावाला hungrychokro_escapades नाम से फूड ब्लॉग चलाता है। उसके अकाउंट के 28,500 फॉलोअर्स हैं। अपने बायो में उसने खुद को एक फोटोग्राफर, फूड एंड बेवरेज कंसल्टेंट और फूड फोटोग्राफर बताया है। हालांकि, आफताब का इंस्टाग्राम अकाउंट फरवरी 2022 से इनएक्टिव है। आखिरी बार उसने 2 फरवरी को पोस्ट किया था। फेसबुक प्रोफाइल भी इनएक्टिव है। आफताब ने फेसबुक पर आखिरी बार जनवरी 2019 में पोस्ट किया था। आफताब ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर खुद को LGBTQIA+ कम्युनिटी का समर्थक, पर्यावरणविद् और उदारवादी के रूप में दर्शाया है।

Shraddha Murder Case And Clue About Aftab Poonawala: पुलिस को मिले हैं क्या-क्या सुराग, देखें वीडियो

Shraddha Murder Case Timeline: श्रद्धा वालकर हत्याकांड का अब तक का घटनाक्रम:

  • 18 मई 2022 को आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की गला घोंटकर हत्या कर दी। जिसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े किए और फिर तीन हफ्ते तक शव को फ्रिज में रखा। इसके बाद समय-समय पर वह शव के अंगों को विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा।
  • कातिल आफताब ने बताया कि कत्ल से से डेढ़ हफ्ते पहले भी वह श्रद्धा के कत्ल की साजिश तैयार कर चुका था। उसने कहा, “उस दिन भी मेरा और श्रद्धा का आपस में झगड़ा हुआ था, मैंने उसे मारने का मन बना लिया था, लेकिन अचानक वह इमोशनल हो गई और रोने लगी। ये देख मेरे कदम पीछे हट गए।
  • श्रद्धा के पिता विकास मदन वालकर को 15 सितंबर को पता लग चला कि श्रद्धा गायब है। उन्होंने अगले दिन ही मुंबई में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
  • मुंबई पुलिस 9 नवंबर 2022 को दिल्ली पुलिस के पास पहुंची थी। दिल्ली पुलिस ने करीब चार दिन में पूरे केस का खुलासा कर दिया।
  • अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आफताब अमीन पूनवाला को दिल्ली पुलिस ने शनिवार (12 नवंबर ) को गिरफ्तार किया था।
  • दिल्ली पुलिस ने 16 नवंबर को कोर्ट से आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट कराने की परमिशन मांगी। पुलिस का कहना है कि वह जांच में असहयोग कर रहा है।