BJP Leader Sushil Kumar Modi Said Nitish Has No Future In Bihar: बिहार में जद (एकी) का कोई भविष्य नहीं। वहां राजद का भविष्य है। लालू यादव के वोट की विरासत तेजस्वी यादव ने हासिल कर ली है। नीतीश कुमार 2025 में मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होंगे। सियासी खेमों का आकलन है कि वे इसकी दावेदारी तेजस्वी यादव को सौंप देंगे। बिहार में जद (एकी) में भारी खलबली है। कोई राजद में जाएगा, कोई कांग्रेस में तो कोई हमारे पास आएगा। हर विधायक अपना भविष्य देखेगा।’ ये बातें भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने ‘जनसत्ता बारादरी’ कार्यक्रम में कहीं।
वे बिहार में भाजपा और जद (एकी) गठबंधन टूटने के बाद पड़ने वाले असर से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे थे। सुशील मोदी ने कहा कि 2014 और 2022 की भाजपा में बहुत अंतर है। बिहार में मंडल भी हमारे साथ है और कमंडल भी हमारे साथ। सीबीआइ और ईडी जैसी संस्थाओं के केंद्र सरकार द्वारा दुरुपयोग करने के आरोप के सवाल पर सुशील मोदी ने कहा, ‘बिहार में कोई पहली बार छापा पड़ा है क्या?
जब देवगौड़ा प्रधानमंत्री थे तो उस समय भाजपा की सरकार नहीं थी। लालू यादव मुख्यमंत्री थे और उन्हें जेल जाना पड़ा। अभी तेजस्वी यादव पर आइआरसीटीसी का मामला चल रहा है। 2017 में नीतीश कुमार ने इसी आधार पर राजद के साथ गठबंधन तोड़ दिया था।
बोले- अरुणाचल और मणिपुर में नीतीश कुमार का वजूद ही क्या है
मणिपुर में जद (एकी) को तोड़ने और विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप पर सुशील मोदी ने कहा कि अभी तीन महीने पहले एआइएमआइएम के विधायक राजद में गए तो क्या उसने पैसा दिया था? अरुणाचल और मणिपुर में नीतीश कुमार का वजूद ही क्या है। वहां जिन प्रभावशाली लोगों को टिकट नहीं मिला वे जद (एकी) से टिकट लेकर आ गए और अब उन्हें वहां कोई भविष्य नहीं दिख रहा था।
सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार हीन भावना के शिकार हो गए हैं कि मैं सिर्फ 45 विधायकों का मुख्यमंत्री हूं। जिस गठबंधन की अगुआई नरेंद्र मोदी और अमित शाह कर रहे थे, वहां उनके लिए जगह बन भी नहीं पा रही थी। महंगाई के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह विश्वव्यापी समस्या है। भारत में आयातित महंगाई थी, जिस पर केंद्र सरकार ने जल्दी ही काबू पा लिया।