आम तौर पर एक ही शक्ल-सूरत के दो लोग बहुत कम मिलते हैं, और मिलते भी हैं, यह जानना मुश्किल होता है कि उनका शक्ल किससे मिल रहा है, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं के चेहरे-मोहरे वाले कुछ लोग चर्चा में आ जाते हैं। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक चाट विक्रेता की शक्ल हूबहू दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलती है। इसकी वजह से वे काफी चर्चित हो गए हैं।

ग्वालियर के चाट विक्रेता सौरभ गुप्ता एक सामान्य दुकानदार हैं। वे अपने काम से खुश रहते हैं। हाल ही में उनके चेहरे को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई। इससे वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हमशक्ल के रूप में लोकप्रिय हो गए। वे कहते हैं, ”मुझे राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है, मैं चाट विक्रेता बनकर खुश हूं लेकिन किसी दिन केजरीवाल जी से मिलना चाहूंगा।”

उनकी उम्मीद कब पूरी होगी, यह तो पता नहीं, लेकिन जब से वे चर्चा में आए हैं, तब से उनकी दुकान पर खाने वालों की भीड़ बढ़ गई है। लोग इनको केजरीवाल चाट वाले कहकर बुलाते है। ये ग्वालियर में अपने टू व्हीलर पर ही चाट की दुकान लगाते हैं।

इससे पहले पीएम मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल सुरेश ठाकुर भी चर्चा में आ चुके हैं। इन लोगों की शक्ल भी काफी कुछ पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ से मिलती-जुलती है। इन दोनों लोगों ने 2014 के लोकसभा चुनाव में लखनऊ सीट से चुनाव मैदान में उतरने की भी कोशिश की थी, लेकिन तकनीकी दिक्कतों से दोनों के पर्चे खारिज हो गए थे।

इस बीच अगले कुछ महीनों में यूपी समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसकी तैयारी में सभी दल जोर-शोर से लगे हुए हैं। ऐसे में चुनावी प्रचार के दौरान नेताओं के ये हमशक्ल भी चर्चा में रहते हैं और लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनते हैं। इसी बहाने इनकी भी मीडिया में पूछ होने लगती है। फिलहाल ग्वालियर के सौरभ गुप्ता की दिलचस्पी राजनीति में नहीं है। वे अपनी चाट की दुकान में ही खुशी हैं।