कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) 1947 से पहले ब्रिटिश हुकुमत का साथ दे रहा था और उसने भारत छोड़ो आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का विरोध किया था। दिग्विजय ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रीय ताकत को बल दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर सहित जूनागढ़ और हैदराबाद को क्या भाजपा और आरएसएस ने देश में विलय किया?’’
क्या बोले कांग्रेस नेता: दिग्विजय ने कहा, ‘‘क्या कश्मीर को भारत का अंग बनाने में आरएसएस या बीजपी का हाथ रहा?’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये (आरएसएस एवं भाजपा नेता) तो सन 1947 के पहले ब्रिटिश हुकुमत का साथ दे रहे थे और इन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन में (महात्मा) गांधी जी का विरोध किया।
जम्मू-कश्मीर पर कही यह बात: कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाये जाने पर कहा था कि अटल बिहारी वाजपेयी की नीति थी कि जम्हूरियत, कश्मीरियत और इंसानियत के रास्ते से ही कश्मीर का समाधान निकाला जा सकता है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन तीनों चीजों को ठुकरा दिया है ।
National Hindi News 14 August 2019 LIVE Updates दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
[bc_video video_id=”6072270375001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
पहले भी कर चुके है RSS पर टिप्पणी: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते हुए हाल ही में इंदौर में कहा था कि आरएसएस एक महिला विरोधी संगठन है। उन्होंने कहा कि वे जय सियाराम क्यों नहीं बोलते ? सिंह ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस लोगों की मानसिकता को प्रभावित कर रहे हैं। गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह आरएसएस और बीजेपी पर इस तरह के आरोप लगाने के कारण सुर्ख़ियों में बने रहते है।