बिहार की राजनीति में इन दिनों ट्विटर वार चल रहा है। ट्विटर अकाउंट अनलॉक होने के बाद फिर से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिहार सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। रविवार को रोहिणी ने ट्वीट करते हुए भाजपा और जदयू की गठबंधन वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कविता पढने में वाले अंदाज में कहा कि बेशर्मो की भांति टीवी पर, केवल मुंह ना दिखलाया करो, श्री लालू चालीसा पढ़ कर, अपने कुकर्मों को यूं ना छिपाया करो! 

रविवार को रोहिणी आचार्य ने कई सारे ट्वीट किए। इस ट्वीट के जरिए रोहिणी ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। रोहिणी ट्वीट करते हुए लिखा कि संस्कार की बात वो कर रहे हैं ऐसे, कभी अपनी दांतकटी बहन के बारे में भी बोलो,  कभी विकास की बातें भी किया करो, महामारी की इस विपदा में, जनता के दुख से ना तुम्हें कुछ लेना है, हॉस्पिटल जंगल में तब्दील हुआ, वेंटिलेटर महीनों से धूल फांक रहें हैं, जनता सड़कों पर बिना ऑक्सीजन तड़प तड़प कर मर रही है, बेशर्मो की भांति टीवी पर, केवल मुंह ना दिखलाया करो, श्री लालू चालीसा पढ़ कर, अपने कुकर्मों को यूं ना छिपाया करो!

वहीं सेनारी नरसंहार मामले में 14 लोगों को रिहा किए जाने को लेकर भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। सुशील कुमार ने इस दौरान राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें यह बताना चाहिए  कि यह नरसंहार किसके कार्यकाल में हुआ। सुशील मोदी के इस ट्वीट पर भी रोहिणी ने पलटवार किया। रोहिणी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि डबल इंजन की सरकार ये बताएं, मधुबनी नरसंहार कांड किसके कार्यकाल में हुआ? इसके अलावा रोहिणी ने लिखा कि डबल इंजन की सरकार ये बताएं, छपरा मिड-डे मिल कांड में दर्जनों मासूम बच्चों की मौत, किसके कार्यकाल में हुआ।

बिहार में राजनेताओं के परिवार के बीच में चल रहे ट्विटर वार में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहु संतोष मांझी की भी एंट्री हो गई। बीते दिनों तेजस्वी यादव के द्वारा अपने सरकारी आवास में कोविड अस्पताल बनाए जाने पर जीतन राम मांझी ने भी निशाना साधा। जिसके बाद रोहिणी आचार्य ने अपने भाई तेजस्वी यादव का पक्ष लेते हुए जीतनराम मांझी पर पलटवार किया। इस दौरान रोहिणी आचार्य ने काफी आक्रामक भाषा का इस्तेमाल किया। 

जीतन राम मांझी के खिलाफ आक्रामक भाषा इस्तेमाल किए जाने के कारण उनकी बहु दीपा मांझी आपे से बाहर हो गई। दीपा मांझी ने भी जमकर रोहिणी आचार्य पर निशाना साधा. दीपा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भाई पिटाए गली-गली, बहन बने बजरंगबली, भाभी को घर में पिटवाती हो, हे भ्रष्टाचार की रोहिणी, तुम इतना ज्ञान कहां से लाती हो? इसके अलावा एक और ट्वीट में दीपा ने बिहार के क्षेत्रीय भाषा वाले अंदाज में लिखा कि हम तो मुसहर हैईयें हैं लेकिन मुसहरिन टाईप ई सिंगापुरिया काहे लड़ रही है। करोड़ों के फार्म हाउस में रहकर ग़रीबी पर लेक्चर देना कोई इनके से सीखे।