सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों के साथ चल रही खटपट के बीच आरजेडी ने नामांकन के अंतिम दिन अपने 143 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इस सूची के विश्लेषण से यह अहम बात निकलकर सामने आती है कि आरजेडी का फोकस अभी भी मुस्लिम यादव (एम-वाई) समीकरण पर बना हुआ है।

2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने 144 सीटों पर चुनाव लड़ा था। बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। 23 अक्टूबर को दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम वापस लेने का अंतिम दिन है।

पार्टी के बड़े चेहरे और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव अपनी पुरानी सीट राघोपुर से ही चुनाव मैदान में हैं।

बिहार में महागठबंधन के लिए आई राहत भरी खबर

आरजेडी ने 41 मौजूदा विधायकों को फिर से चुनाव मैदान में जाने का मौका दिया है। इनमें आलोक मेहता पूर्व मंत्री चंद्रशेखर, यूसुफ सलाहुद्दीन और चंद्रहास चौपाल जैसे प्रमुख नेता शामिल हैं। आरजेडी ने 36 मौजूदा विधायकों के टिकट काटकर कई नए चेहरों के अलावा अनुभवी नेताओं को भी चुनाव मैदान में उतरने का मौका दिया है। युवा नेताओं में पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष राजेश यादव भी शामिल है। उन्हें दिनारा से टिकट दिया गया है।

18 मुस्लिमों को दिया टिकट

आरजेडी के उम्मीदवारों में यादव समुदाय के 35 से ज्यादा उम्मीदवार हैं और 18 उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय से हैं। पार्टी ने अनुसूचित जाति के 20 नेताओं और अनुसूचित जनजाति से एक नेता को टिकट दिया है। आरजेडी ने 24 महिलाओं को भी चुनाव मैदान में उतारा है।

ये हैं आरजेडी की सूची के बड़े चेहरे

चुनाव लड़ने वाले आरजेडी के प्रमुख चेहरों में पार्टी के बड़े मुस्लिम चेहरे तस्लीमुद्दीन के बेटे शाहनवाज आलम को जोकीहाट से और मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहब को रघुनाथपुर से उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी (सीवान), बांका के पूर्व सांसद जय प्रकाश नारायण यादव (झाझा), पूर्व सांसद एमएए फातमी के बेटे फराज फातमी (केवटी), पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर के बेटे मोहम्मद सलाहुद्दीन (सिमरी बख्तियारपुर) शामिल हैं।

बिहार कांग्रेस के नेताओं के निशाने पर हैं राहुल के करीबी कृष्णा अल्लावरू

पार्टी के प्रमुख लालू यादव के सहयोगी भोला यादव बहादुरपुर से उम्मीदवार हैं। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को सिकंदरा और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के बेटे राहुल तिवारी को शाहपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।

छह सीटों पर आरजेडी-कांग्रेस आमने-सामने

कुल छह सीटें ऐसी हैं जहां पर आरजेडी और कांग्रेस दोनों ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। यह सीटें- नरकटियागंज, लालगंज, वैशाली, सुल्तानगंज, कहलगांव, और सिकंदरा हैं। आरजेडी ने इस बार कुछ ऐसी सीटों पर भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जिन पर पिछले चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था। इन सीटों में बिहारीगंज और वारिसलीगंज शामिल हैं।

राजद ने भी जारी की प्रत्याशियों की सूची, जानिए आपकी सीट पर किस-किस में मुकाबला

(पटना से संतोष सिंह के इनपुट के साथ)