बिहार में शराब पर पाबंदी को लेकर बॉलीवुड स्‍टार ऋषि कपूर ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्‍होंने नीतीश सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि शराब बैन की पॉलिसी अब तक कामयाब नहीं हुई है। ऋषि कपूर ने ट्वीट कर कहा, ”वाह नीतीश! शराब के लिए दस साल की सजा और हथियार रखने के लिए पांच साल?”।

”बिहार में अवैध शराब का धंधा बढ़ेगा। दुनिया भर में शराबबंदी फेल रही है। Wake up! आप 3000 करोड़ रुपए के रेवन्यू का भी नुकसान कर रहे हैं।”

आपको बता दें कि बिहार में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया, जिसके बाद राज्‍य में पाबंदी लागू कर दी गई। नीतीश कुमार का यह चुनावी वादा भी था। एक अप्रैल से देशी और मसालेदार शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने को भारी जनसमर्थन मिलने से उत्साहित नीतीश कुमार सरकार ने शहरी इलाकों में भी भारत में बनी अंगे्रजी शराब की बिक्री प्रतिबंधित कर दी है।

बिहार मंत्रिमंडल के फैसले के मुताबिक, सरकार शराब बेचने के लिए अब कोई दुकान नहीं खुलेगी। जो दुकानें खुली हैं वे भी मंगलवार से बंद कर दी गई हैं। बिहार सरकार ने यह भी कहा कि सेना छावनी को छोड़कर अब होटल, बार, रेस्टोरेंट या क्लब जैसी जगहों पर भी शराब नहीं मिलेगी। इस संबंध में अब कोई लाइसेंस भी जारी नहीं किए जाएंगे।

Read Also: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू, होटल-बार जैसी जगहों पर भी नहीं मिलेगी शराब

बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी को लेकर वातावरण बन जाने से हमने तत्काल प्रभाव से शराबबंदी लागू कर दी। उन्होंने कहा- ‘शुभस्य शीघ्रम’ यानी शुभ काम में देरी क्यों। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी के पक्ष में जो माहौल बना और इसको लेकर लोग जो आवाज बुलंद कर रहे हैं, उसको ध्यान में रखते हुए उन्हें दिल से बहुत खुशी हो रही है। इसी का नतीजा है कि हम बहुत जल्द ही शराबबंदी के दूसरे चरण को लागू करने की स्थिति में पहुंच गए।

Read Also: ऋषि कपूर का आमिर खान पर निशाना, कहा- सिस्‍टम खराब है तो दुरुस्‍त करो, भागने की बात मत करो

Read Also: ऋषि कपूर को Twitter पर नागा साधू की PHOTO शेयर करना पड़ा महंगा, मच गया बवाल