राजेंद्र नगर में मतदान जारी है। सांसद गौतम गंभीर ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा। गंभीर ने कहा कि दिल्ली के सीएम खुद बाहरी हैं। पिछले सात साल से उनकी याददाश्त खोई हुई है।
गंभीर ने कहा कि जब दिल्ली के मुख्यमंत्री ही बाहरी हैं तो वो किस बाहरी की बात कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री कहां पैदा हुए हैं, जो खुद को दिल्ली का बेटा कहते हैं। अगर इतना ही दिल्ली का बेटा कहते तो उनके जो स्वास्थ्य मंत्री हैं। वो कोविड में अपनी याददाश्त भूल गए थे।
भाजपा सांसद ने कहा कि मुद्दे सिर्फ इस बार के नहीं, बल्कि पिछले सात साल से हैं। पिछले सात साल में 100 स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, जन-रसोई, लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क बनाने के वादे हमने नहीं, दिल्ली के विज्ञापन मंत्री ने किए थे, बल्कि दिल्ली के नहीं देश के विज्ञापन मंत्री ने किए थे। जो बड़े-बड़े रोड शो करते हैं। पंजाब के सारे लोगों को यहां लाकर कैंपेन करते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की हालत खराब कर दी। वहां के मुख्यमंत्री केजरीवाल के पीएसओ बनकर रहते हैं। इस तरह का मुख्यमंत्री नहीं चाहिए है।
गंभीर ने कहा कि हम घिनौनी राजनीति नहीं करते हैं, भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जो सच्चाई की राजनीति करती है। केजरीवाल ने दिल्ली को साफ पानी देने का वादा किया था। दिल्ली में साफ पानी तक नहीं है। करोड़ों के विज्ञापन लगाकर अपनी राजनीति चमकाई जा सकती है, लेकिन दिल्ली की तकदीर नहीं। उन्होंने कहा कि यहां से बीजेपी प्रत्याशी राजेश भाटिया की जीत तय है, क्योंकि राजेंद्र नगर की जनता अपने लोकल प्रत्याशी को ही चुनेगी। ऐसे व्यक्ति को नहीं चुनेगी, जिसका मोटिव कहीं और है।
गंभीर ने स्थानीय लोगों से अपने मत के अधिकार का प्रयोग कर बदलाव और परिवर्तन के लिए मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमने सच्चाई, साफ पानी, इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास के लिए वोट डाला है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा जो महत्वपूर्ण है वो यह है कि जो यहां लोकल व्यक्ति हो, उसको वोट दीजिए, क्योंकि उसको यहां के मुद्दे पता हैं। वो आपके बीच में रहकर आपके लिए काम करेगा।
बता दें कि राजेंद्र नगर से विधायक रहे राघव चड्ढा के राज्यसभा जाने के बाद यह सीट खाली हुई है। जिसके कारण यहां उपचुनाव कराए जा रहे हैं। मतगणना 26 जून को होगी। राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर पिछले दो चुनावों से आप का कब्जा रहा है। इस बार आम आदमी पार्टी ने दुर्गेश पाठक को मैदान में उतारा है। वहीं, बीजेपी ने राजेश भाटिया को टिकट दिया है। उधर कांग्रेस ने महिला उम्मीदवार प्रेम लता को अपना प्रत्याशी बनाया है।