Rajasthan Assembly Polls: बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद इस वक्त चर्चा में हैं। आकाश आनंद को पार्टी की तरफ से राजस्थान विधानसभा चुनाव की कमान सौंपी गई है। क्योंकि राज्य में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी को लेकर बसपा पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में लगी है। इसी बीच बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने कांग्रेस-भाजपा और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर भी निशाना साधा।
जनसभा को संबोधित करते हुए आकाश आनंद ने कहा कि आप लोग क्यों डरते हो, जब तुम्हारे सिर पर पर उस शेरनी (मायावती) का हाथ है। आनंद ने कहा कि हम सभी बहुजन समाज पार्टी से हैं, हम लोगों को कभी न तो रुकना है और न कभी झुकना है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज वर्तमान समय में मुख्यमंत्री बनाने के साथ-साथ प्रधानमंत्री बनाने की ताकत रखता है, लेकिन दुर्भाग्य है कि आज उसी समाज का शोषण किया जा रहा है। यह केवल राजस्थान का हाल नहीं है, बल्कि हर प्रदेश का यही हाल है। जहां पर इसी तरह की मनुवादी सोच रखने वाली सरकारें हैं।
आकाश आनंद ने कहा कि यह भी गलती मत करना अगर कांग्रेस बदमाश है तो बीजेपी कोई सुधरी हुई पार्टी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की भी यही फितरत है धोखा देना। बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर ने पीएम मोदी पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मन की बात सुनाते हैं। मन की बात सुनाकर ऐसे लोगों ने आपका वोट लिया।
गुरुवार को बीएसपी की संकल्प यात्रा के दौरान आकाश ने चंद्रशेखर पर निशाना साधा था। इस दौरान आनंद ने कहा कि चंद्रशेखर के काम करने के तरीके के चलते युवाओं को नुकसान पहुंच रहा है। इसके पहले आकाश आनंद ने चंद्रशेखर आजाद को पहचानने से भी इनकार कर दिया था।
जब आकाश आनंद से राजस्थान में दलितों पर हुए अत्याचारों पर आंदोलन और धरना प्रदर्शन में गिरफ्तार किए गए युवाओं को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने चंद्रशेखर पर निशाना साथा। आकाश ने कहा कि बीएसपी का लोगों को न्याय दिलाने का बहुत अलग तरीका है। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर जिस स्टाइल से काम करते हैं, उससे हमारे युवाओं को नुकसान पहुंचता है, उनके खिलाफ मुकदमें दर्ज हो जाते हैं, उन्हें सरकारी नौकरियों में मौके नहीं मिल पाते।
आकाश से राजस्थान में बीएसपी की संकल्प यात्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस यात्रा का एक ही उद्देश्य है, वो है सत्ता परिवर्तन। एक बार सत्ता परिवर्तन फिर सामाजिक परिवर्तन। वहीं जब बसपा नेता से पूछा गया कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनी तो वो क्या करेंगे? इस सवाल पर आकाश ने कहा कि सरकार का काम जनता की सेवा करना होता है, बीएसपी राज्य में सरकार बनाने पर जनता की सेवा करेगी। वहीं चंद्रशेखर के खिलाफ चुनाव लड़ने के सवाल पर आकाश कुछ भी कहने से बचते दिखे। बसपा राजस्थान में 16 अगस्त से 29 अगस्त तक संकल्प यात्रा निकाल रही है, जिसकी कमान मायावती के भतीजे आकाश आनंद के हाथों में है।