कांग्रेस की दयनीय स्थिति पर उसे चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस पार्टी की आलोचना उसके विरोधी तो करते ही हैं लेकिन पार्टी के लोग भी आलोचना करते रहते हैं। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की जमकर तारीफ की है।अशोक गहलोत ने कहा कि चुनाव हारने से कांग्रेस खत्म नहीं होती, हम पहले भी कई चुनाव हार चुके हैं।

राजस्थान के बाड़मेर में पत्रकारों से बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि, “इंदिरा जी चुनाव हार गयीं थीं, जिन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए और बांग्लादेश बना दिया। लेकिन इमरजेंसी के बाद ऐसा माहौल बना कि पार्टी साफ हो गई। लेकिन फिर वक्त बदला, आंधी चली और फिर से कांग्रेस की सरकार बन गई। लेकिन कांग्रेस कहां खत्म हो गई? चुनाव हारने से कांग्रेस खत्म नहीं होती।”

अशोक गहलोत ने आगे कहा कि, “आरएसएस-बीजेपी के लोगों ने साजिश करके विद्वान मनमोहन सिंह जी को बदनाम किया और उसमे कामयाब हुए। बाबा रामदेव पहले क्या बोते थे और अब क्या बोलते हैं? बीजेपी वाले बोलते थे कि अच्छे दिन आयेंगे, कालाधन लायेंगे। 2g और कोलगेट घोटाले का आरोप लगाते थे लेकिन एक भी आदमी को इन्होंने पिछले 7 सालों में जेल में नहीं डाला।”

राहुल गांधी की तारीफ करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि, “राहुल जी लगातार पिछले 7 सालों से बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने पहले ही चेता दिया कि कोरोना आ रहा है और इससे बेरोजगारी बढ़ेगी। विपक्ष तो सिर्फ सरकार को अगाह कर सकता है। जो-जो बातें राहुल गांधी ने कही, वही बातें सही साबित हो रही है। मोदी जी को समझना चाहिए की एक विपक्ष का नेता बोल रहा है और उनको गंभीरता से लेना चाहिए और एक्ट करना चाहिए।

बता दें कि हाल ही में समपन्न हुए 5 राज्यों के चुनावों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद कांग्रेस की अंदरूनी कलह भी बाहर आ गयी। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने यहां तक कह दिया कि अब गांधी परिवार को नेतृत्व से पीछे हट जाना चाहिए और नए लोगों को मौका मिलना चाहिए। G-23 के अन्य नेता भी असंतुष्ट नजर आयें।