Rajasthan Politics: राजस्थान भारतीय जनता पार्टी (Rajasthan BJP) में चल रही गुटबाजी के बीच राज्यसभा के पूर्व सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ओम माथुर (Former Rajya Sabha Member Om Mathur) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बीजेपी के दिग्गज नेता माथुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं।
ओम माथुर (Om Mathur) राजस्थान के अजमेर के समीप परबतसर विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश रैली (Parbatsar during Jan Aakrosh Sabha) को लेकर संबोधित कर रहे थे। इस दौरान माथुर ने कहा कि जिस आदमी का टिकट मैंने फाइनल कर दिया, उसका पीएम मोदी भी टिकट नहीं काट सकते हैं। मैं जहां खूंटा गाड़ देता हूं, उसके बाद उसे कोई नहीं हिला सकता। उनके इस बयान का वीडियो वायरल होने के बाद कार्यकर्ता आक्रोशित हैं।
ओम माथुर बोले- अब मैं केंद्रीय चुनाव समिति का सदस्य हूंं
ओम माथुर (Om Mathur) यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि ‘चाहे लिस्ट जयपुर से जाए या दिल्ली से मेरे खूंटा गाड़ने के बाद उसे कोई नहीं हिला सकता। कोई गलतफहमी मत पालना, अब तो मैं केंद्रीय चुनाव समिति का सदस्य हूं।
माथुर (Om Mathur) ने कहा कि जयपुर के लोग जब कहीं भी कोई सूची भेजते हैं तो मैं एक-एक नाम का ध्यान रखता हूं। गहतफहमी मत पालना। उन्होंने राज्य में बीजेपी नेताओं से पक्षपात से दूर रहने को भी कहा। साथ ही कहा, ‘मेरा पसंदीदा और उनका पसंदीदा वाला मामला बंद करो।’ सोशल मीडिया पर माथुर का बयान काफी वायरल हो रहा है।
जिस पर यूजर्स तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘भगवान का शुक्र है कि बीजेपी में एक ऐसा नेता है जो मोदी को खुलकर चुनौती दे सकता है।’
पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा जाएगा राजस्थान विधानसभा चुनाव
माथुर पूर्व राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं और वर्तमान में भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी हैं। एक दिन पहले उन्होंने कहा था, ‘मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हूं और यह संसदीय बोर्ड है जो राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे पर फैसला करेगा।’ यहां यह बताना जरूरी है कि राजस्थान बीजेपी में कई नेताओं की निगाहें सीएम की कुर्सी पर हैं, क्योंकि केंद्रीय नेतृत्व ने घोषणा की है कि विधानसभा चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ा जाएगा।