चुनाव आयोग पर लगाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोपों के बीच राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। आयोग के खिलाफ हमला जारी रखते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता ने सोमवार को कहा कि जब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो मुख्य चुनाव आयुक्त और दोनों चुनाव आयुक्तों के खिलाफ ‘वोट चोरी’ के लिए कार्रवाई की जाएगी।

बिहार में अपनी मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग उनसे ‘वोट चोरी’ पकड़े जाने के बाद भी हलफनामा दाखिल करने के लिए कह रहा है। उन्होंने कहा, “मैं चुनाव आयोग से कहना चाहता हूं कि पूरा देश आपसे हलफनामा मांगेगा। हमें थोड़ा समय दीजिए, हम हर विधानसभा और लोकसभा सीट पर आपकी चोरी पकड़ेंगे और जनता के सामने रखेंगे।”

अपनी यात्रा के दूसरे दिन राहुल ने कहा, “जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष पैकेज की बात करते हैं, वैसे ही चुनाव आयोग बिहार के लिए SIR नाम से एक विशेष पैकेज लेकर आया है, जिसका मतलब है वोट चोरी का एक नया रूप।” बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इस यात्रा में राहल गांधी के साथ नजर आए।

पढ़ें- मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग ला सकता है विपक्ष

इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो चुनाव आयोग और आयुक्तों के खिलाफ होगी कार्रवाई

कांग्रेस सांसद ने कहा, “बिहार की जनता चुनाव आयुक्तों और भाजपा नेताओं को एक स्वर में कहेगी कि राज्य में वोट चोरी नहीं हो सकती। मैं जो कहता हूं वो करता हूं। आपने देखा होगा कि मैं मंच से झूठ नहीं बोलता। ये तीनों चुनाव आयुक्त, मैं इन्हें बताना चाहता हूं कि अभी मोदी जी की सरकार है लेकिन एक बात समझ लीजिए, एक दिन ऐसा आएगा जब बिहार और दिल्ली में इंडिया गठबंधन की सरकार होगी तब हम आप तीनों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। आपने पूरे देश से वोट चुराए हैं।”

राहुल की यह टिप्पणी मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार द्वारा उन्हें देशव्यापी वोट चोरी के अपने दावों के समर्थन में हस्ताक्षरित हलफनामा जमा करने के लिए सात दिन का समय देने के बाद आई है।

चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोप

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि कर्नाटक की महादेवपुरा विधानसभा सीट पर लाखों की संख्या में ‘वोट चोरी’ हुई है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस सीट पर हजारों की संख्या में फर्जी, अवैध और डुप्लीकेट मतदाता हैं। राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के लिए यह काम कर रहा है। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि न सिर्फ कर्नाटक बल्कि हरियाणा और महराष्ट्र में भी वोटों की चोरी हुई है। वहीं, इन आरोपों को निराधार बताते हुए निर्वाचन आयोग ने इस मुद्दे पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष से कहा कि या तो राहुल गांधी अपने दावों के समर्थन में शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करें या फिर फर्जी आरोप लगाने के लिए देश से माफी मांगें। पढ़ें- चुनाव आयोग के जवाब के बाद राहुल गांधी ने फिर लगाए गंभीर आरोप