कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम बजट को लेकर प्रधानमंत्री पर नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि शेयर बाजार ने उसके खिलाफ ‘अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया’ है। इससे पहले सेंसेक्स में 800 से ज्यादा अंक की गिरावट दर्ज की गयी। राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘संसदीय भाषा में सेंसेक्स ने मोदी के बजट के खिलाफ 800 अंकों का जबरदस्त अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है।’’

उन्होंने साथ ही हैश टैग के चिह्न के साथ हिन्दी में लिखा, ‘‘बस एक और साल।’’ राहुल ने कल संसद में बजट पेश किये जाने के बाद आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत राजग सरकार द्वारा पिछले चार साल में कोई नौकरी नहीं दी गयी और किसानों एवं युवाओं सहित कई वादे किये गये। कांग्रेस अध्यक्ष ने कल ट्वीट किया था, ‘‘ चार साल गुजर गये, फिर भी किसानों को समुचित मूल्य दिलाने का वादा कर रहे हैं। चार साल गुजर गये, काल्पनिक योजनाएं जिनके अनुरूप बजट नहीं। चार साल गुजर गये, हमारे युवाओं के लिए कोई रोजगार नहीं। आभार कि बस एक साल और बचा है। बजट 2018- बंबई स्टाक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में आज 840 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की गयी जो 24 अगस्त 2015 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है। एनएसई के निफ्टी में भी 250 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी है।

बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट गुरुवार (1 फरवरी) को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में पेश किया। उनके बजट भाषण से देश के मिडिल क्लास को बड़ी उम्मीदें थीं लेकिन जेटली ने उन्हें निराश कर दिया। जेटली ने बजट भाषण में इनकम टैक्स स्लैब में किसी तरह का बदलाव नहीं करने का ऐलान किया जबकि देश का मध्यवर्ग इनकम टैक्स स्लैब में राहत की उम्मीद लगाए बैठा था।

जेटली ने नौकरीशुदा लोगों को इनकम टैक्स में कोई राहत तो नहीं दी लेकिन उन्होंने 40,000 रुपये का स्टैन्डर्ड डिडक्शन देकर उन्हें राहत के नाम पर थोड़ी सी खुशी थमाने की कोशिश की है। हालांकि, वित्त मंत्री ने आयकर पर लगने वाले उपकर को तीन फीसदी से बढ़ाकर चार फीसदी कर दिया है।