Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को पहले चरण का चुनाव प्रचार आज खत्म हो गया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में औरंगाबाद में प्रचार किया इस दौरान उन्होंने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि सेना देश की 10 प्रतिशत आबादी के नियंत्रण में है।

दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल राहुल गांधी ने औरंगाबाद जिले के कटुंबा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश की सेना और बड़े संस्थान सिर्फ 10% आबादी के कंट्रोल में हैं, जबकि बाकी 90% लोग दलित, पिछड़े, अत्यंत पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय कहीं भी प्रतिनिधित्व नहीं पाते हैं।

आज की बड़ी खबरें | Bihar Opinion Polls Results

राहुल गांधी ने क्या-क्या कहा?

अपने भाषण में राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप ध्यान से देखेंगे तो देश की 90 प्रतिशत आबादी दलित, महादलित, पिछड़ा, अत्यंत पिछड़ा या अल्पसंख्यक समुदाय से आती है। नब्बे प्रतिशत लोग समाज के सबसे पिछड़े और आदिवासी वर्गों से हैं अगर आप भारत की 500 सबसे बड़ी कंपनियों की सूची निकालेंगे तो उसमें पिछड़े या दलित समुदाय का कोई व्यक्ति नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव में भोजपुरी सिंगर्स ने जमाया रंग, मनोज तिवारी से लेकर मैथिली ठाकुर और पवन सिंह की गूंज रही आवाज

राहुल गांधी ने कहा कि सभी उसी शीर्ष 10 प्रतिशत आबादी से आते हैं। सारी नौकरियां उन्हीं के पास जाती हैं। उनके हाथ में सेना का नियंत्रण है। देश की बाकी 90 प्रतिशत आबादी का कहीं प्रतिनिधित्व नहीं दिखेगा। इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि हम ऐसा भारत चाहते हैं जिसमें देश की 90 प्रतिशत आबादी के लिए जगह हो, जहां लोग सम्मान और खुशी से जी सकें। कांग्रेस पार्टी हमेशा से पिछड़ों के अधिकारों की लड़ाई लड़ती रही है।

यह भी पढ़ें: आबादी 17% से ज्यादा; महागठबंधन, एनडीए और जन सुराज, जानें किसने-कितना दिया मुसलमानों में अगड़े या पिछड़े को टिकट

बीजेपी ने लपका राहुल का बयान

राहुल गांधी ने जातीय कार्ड के दौरान सेना का जिक्र भी कर दिया तो बीजेपी ने राहुल के बयान को लपक लिया। बीजेपी प्रवक्ता सुरेश नखुआ ने कहा, राहुल गांधी अब सेना में जाति ढूंढ रहे हैं और कह रहे हैं कि 10 प्रतिशत लोग इसे नियंत्रित करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति उनकी नफरत अब भारत के प्रति नफरत में बदल गई है।

राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी का यह बयान न केवल सेना का अपमान है बल्कि देश की एकता और अखंडता के खिलाफ भी है। अनुमान है कि अब बीजेपी इसे बिहार चुनाव में एक नया मुद्दा भी बना सकती है।

यह भी पढ़ें: व्रत का अन्न, मिथिला की पहचान और किसानों का रोजगार… बिहार की धरोहर मखाना