Rahul Gandhi: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के एक संत ने सोमवार (3 मार्च, 2023) को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मंदिर रहने की पेशकश की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संसद सदस्य के तौर पर आवंटित घर खाली करने का नोटिस मिलने के बाद हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत ज्ञान दास की प्रतिष्ठित गद्दी के उत्तराधिकारी संजय दास ने उनसे मंदिर परिसर में रहने की पेशकश की।
पीटीआई से बातचीत में दास ने राहुल गांधी को अपना खुला समर्थन देते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी हनुमानगढ़ी परिसर में आकर रहना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। संजय दास ने कहा, ‘‘राहुल गांधी का पवित्र नगरी में अयोध्या के संत स्वागत करते हैं, हम उन्हें अपना निवास स्थान प्रदान करते हैं।’’ दास संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।
राहुल गांधी के नाम चार मंजिला पर चुकी दिल्ली की एक महिला
वहीं ऐसा ही एक मामला अभी हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सामने आया था। जब एक महिला ने राहुल गांधी के नाम अपना चार मंजिला मकान कर दिया था। महिला का नाम राजकुमारी गुप्ता है, जो दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में रहती हैं और कांग्रेस सेवा दल से जुड़ी हैं। राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस ने मुहिम चलाई थी ‘मेरा घर राहुल गांधी का घर’। राहुल गांधी को पिछले सप्ताह लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के मद्देनजर लोकसभा की आवास संबंधी समिति ने कांग्रेस नेता को 12 तुगलक लेन स्थित सरकारी बंगला खाली करने के लिये नोटिस भेजा था। राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक उन्हें सरकारी बंगला खाली करने को कहा गया है।
गुजरात में सूरत की एक कोर्ट ने ‘मोदी उपनाम’ संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें 23 मार्च को दोषी ठहराया और दो साल की सजा सुनाई थी। इसके अगले दिन 24 मार्च को उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया। अयोग्य ठहराये गए सदस्य को उनकी सदस्यता जाने के एक महीने के भीतर सरकारी बंगला खाली करना होता है।
’52 साल का होने के बाद मेरे पास घर नहीं’
इससे पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का 85वां अधिवेशन में (26 फरवरी, 2023) को कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने कहा था कि 52 साल से उनके पास अपना घर तक नहीं है। राहुल ने कहा था कि उन्होंने अपनी मां (सोनिया गांधी) से पूछा कि अब वे कहां जाएंगे, इस पर उन्होंने कहा था, ‘नहीं मालूम’, मैं हैरान रह गया। मैंने सोचा था कि यह हमारा घर है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘52 साल का होने के बाद भी मेरे पास एक घर नहीं है। हमारा पारिवारिक घर इलाहाबाद में है और वह भी हमारा नहीं है। मैं 12 तुगलक लेन पर रह रहा हूं, लेकिन यह मेरा घर नहीं है।’’