प्रयागराज में मंगलवार ( 14 जून, 2022) को एक बार फिर से बुलडोजर चलाया गया है। इस बार बुलडोजर घरों पर नहीं, बल्कि गलियों में घूमा है। नगर-निगम ने जुमे की नमाज से पहले ईंटों को हटवाया है। नगर-निगम और प्रशासन ऐसी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता जिससे जुमे की नमाज वाले दिन किसी तरह का कोई मौहाल खराब हो।
बता दें, नूपुर शर्मा के पैगंबर पर बयान के बाद 10 जून को प्रयागराज के अटाला इलाके में जुमे की नमाज के बाद लोगों ने जमकर बबाल काटा था। इस दौरान नारेबाजी और पथराव भी किया गया था। अब एक बार फिर से शुक्रवार आने वाला है। ऐसे में प्रशासन पूरी सावधानी बरत रहा है।
प्रशासन अटाला इलाके की गलियों में रखे ईंट-पत्थर को बुलडोजर से हटवा रहा है। प्रशासन को संदेह है कि एक बार फिर दंगाई इन ईंट-पत्थर का सहारा लेकर शहर के अमन-चैन को बिगाड़ सकते हैं, क्योंकि पिछले शुक्रवार को दंगाइयों ने इन्हीं गलियां में पड़े ईंट-पत्थरों से पत्थरबाजी की थी।
वहीं नगर निगम अधिकारी मुशीर अहमद का कहना है कि शुक्रवार को जो पत्थरबाजी हुई थी। उसी को देखते हुए कि पुन: उस तरह की दोबारा गतिविधि और हिंसा न हो, इसलिए इसको हटवाया जा रहा है। पूरी स्थिति कंट्रोल में है, लेकिन सावधानी बरतनी जरूरी है।
उत्तर प्रदेश में बुलडोजर एक्शन की वजह से हड़कंप मचा हुआ है। इसके चलते सालों से दुकान चला रहे लोग अपनी दुकानें खाली कर रहे हैं। इस बीच जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। संगठन ने कोर्ट से अपील की है कि वह उत्तर प्रदेश सरकार को यह निर्देश दे कि उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना कोई और विध्वंस नहीं किया जाएगा।