PK On Nitish Kumar: चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर एक बयान दिया है। प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को इसलिए चुना है क्योंकि बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री जानते हैं कि 2025 के बाद वे खुद मुख्यमंत्री नहीं होंगे। 2025 के बाद जब तेजस्वी यादव राज्य का नेतृत्व संभालेंगे तब उनके नेतृत्व में बिहार को काफी नुकसान होगा और बिहार की जनता एक बार फिर जदयू की तरफ वापस आएगी और उन्हें मुख्यमंत्री चुनेगी।

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार हर हाल में 2025 के बाद भी अपनी राजनीतिक विरासत को जारी रखना चाहते हैं इसलिए वे नहीं चाहते कि उनसे बेहतर कोई सत्ता में आए।

“Nitish Kumar ने मुझसे महागठबंधन के साथ जुड़ने का अनुरोध किया”

 प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के साथ हुई अपनी मुलाक़ात का जिक्र करते हुए कहा “मार्च 2022 को जब नीतीश कुमार मुझसे दिल्ली में मिले, तो उन्होंने मुझे महागठबंधन के बारे में बताया और इसमें शामिल होने का अनुरोध किया था”

“अपनी कुर्सी बरकरार रखना चाहते हैं नीतीश कुमार”

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि जब उनकी और नीतीश कुमार की मुलाकात हुई, उस दौरान नीतीश कुमार को पता था कि अगर उन्होंने बीजेपी के साथ अपना गठबंधन जारी रखा, तो 2024 के चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटा देगी और अपनी पार्टी का मुख्यमंत्री बनाएगी, इसलिए नीतीश कुमार ने भाजपा से नाता तोड़ते हुए महागठबंधन में शामिल होने का फैसला कर लिया।

2025 में हैं बिहार में चुनाव

2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। नीतीश कुमार ऐलान कर चुके हैं कि वह तेजस्वी यादव के साथ चुनावी मैदान में जाने वाले हैं। उन्होने यहां तक कहा है कि भाजपा का मुक़ाबला महागठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्‍व में में करेगा। सीएम नीतीश ने अचानक से एनडीए का दामन छोड़कर महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाने की घोषणा कर दी थी। इसके बाद से ही बिहार की राजनीति में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न कयास लगाए जा रहे हैं।