Rampur By-Poll: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की विधायकी जाने के बाद रामपुर सीट पर उपुचनाव होने वाले हैं। इसे लेकर पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है और बदमाशों को चेतावनी दी है कि मर्यादा का पालन हो, विवश ना करें और पुलिस की पूरी तैयारी है।

रामपुर के एसपी अशोक कुमार शुक्ला का कहना है कि आचार संहिता का सख्ती से पालन होगा और चुनाव में पूरे जनपद की फोर्स उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि तकरीबन 75 गैंगस्टर और 300 से ज्यादा गुंडों का रिकॉर्ड है, जिन पर पुलिस की खास नजर रहेगी।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पिछले हफ्ते ही कार्रवाई की गई है और गुंडों से करीब 1 करोड़ 81 लाख रुपए की रिकवरी की गई है और 71 के आस-पास गैंगस्टर जेल में हैं, जिन पर कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि 300 गुंडों में से 100-150 को जिलाबदर किया गया है, जो जिले में आ नहीं सकते हैं और बार-बार चेकिंग भी करवाई जाती है। एसपी ने कहा कि आचार संहिता का सख्ती से पालन करना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन के कारण ही इस सीट पर यह चुनाव हो रहा है इसलिए उन्होंने लोगों से अपील की है कि मर्यादा का पालन करें।

एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि उपचुनाव की तैयारी है और रामपुर में 166 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 454 बूथ हैं। इसके अलावा, पैरामिलिट्री की 15 कंपनियां हमने मांगी हैं और पुलिस फोर्स एवं होमगार्डों को तैनात किया जाएगा।

हाल ही में आजम खान को आचार संहिता उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद उनकी विधायकी चली गई। वह रामपुर से विधायक थे और साल 2019 में चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें अपने भाषण में आचार संहिता उल्लंघन का दोषी पाया गया था और कोर्ट ने उन्हें 3 साल की सजा सुनाई थी। हालांकि, उन्हें थोड़ी देर बाद ही जमानत भी मिल गई। आजम की विधानसभा की सदस्यता जाने के बाद इस सीट पर फिर से चुनाव हो रहा है।