अयोध्या धाम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ आज मनाई जा रही है। इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि देश-विदेश के सभी रामभक्तों की ओर से प्रभु श्रीराम के चरणों में कोटि-कोटि नमन और वंदन। समस्त देशवासियों को मेरी अनंत शुभकामनाएं।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “अयोध्या जी की पावन धरती पर आज रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ मनाई जा रही है। ये वर्षगांठ हमारी आस्था और संस्कारों का एक दिव्य उत्सव है। इस पावन अवसर पर देश-विदेश के सभी रामभक्तों की ओर से प्रभु श्रीराम के चरणों में मेरी कोटि-कोटि नमन और वंदन! समस्त देशवासियों को मेरी शुभकामनाएं।”

एक अन्य पोस्ट में पीएम ने लिखा, “भगवान श्री राम की असीम कृपा और आशीर्वाद से असंख्य रामभक्तों का पांच सदियों का संकल्प साकार हुआ है। आज रामलला अपने भव्य धाम में पुन: विराजित हैं और इस साल अयोध्या की धर्म ध्वजा, रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी का गवाह बन रहा है। ये मेरा सौभाग्य है कि पिछले महीने मुझे इस ध्वजा की पुण्य स्थापना का सुअवसर मिला। मेरी कामना है कि मर्यादा पुरुषोत्तम की प्रेरणा हर देशवासी के दिल में सेवा, समर्पण और करुणा की भावना को और मजबूत करे, जो समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत का सशक्त आधार भी बने।”

राजनाथ और मुख्यमंत्री योगी ने की पूजा

अयोध्या पहुंचते ही रक्षा मंत्री राजनाथ और मुख्यमंत्री योगी ने पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन किए और फिर राममंदिर जाकर रामलला की पूजा की। अंगद टीला परिसर में बने रामकथा पंडाल में रक्षा मंत्री और योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में छह मंदिरों में से एक मां अन्नपूर्णा के मंदिर के शिखर ध्वजारोहण भी किया। साथ ही दोनों नेताओं ने राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला के दर्शन और पूजन किए।

चार घंटे रहेंगे राजनाथ सिंह और सीएम योगी

राजनाथ सिंह और सीएम योगी चार घंटे तक यहां मौजूद रहेंगे यानी वे 03.20 तक अयोध्या में रहेंगे। समारोह में संत-महंत समेत 5 हजार से अधिक लोग आमंत्रित किए गए हैं। राम मंदिर के निकास द्वार अंगद टीला पर रक्षा मंत्री और सीएम योगी का संबोधन भी होगा। बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल की द्वादशी के दिन ही 2024 में की गई थी।

ओम प्रकाश राजभर ने कही ये बात

इधर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 500 सालों के लंबे संघर्ष का परिणाम है। उन्होंने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि इस अवसर को पूरे हर्षोल्लास और उत्सव के साथ मनाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर की दूसरी वर्षगांठ से पहले गुमनाम भक्त ने भेजी सोना-चांदी और हीरे से जड़ी 30 करोड़ की प्रतिमा, वीडियो देख चौंधिया जा रही आंखें