प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पटना में कहा कि वे जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद देश के लोगों का दुख और गुस्सा समझते हैं। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। कई परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री ने स्थानीय बोली अंगिका में कुछ पंक्तियां बोलकर अपना भाषण शुरू किया और पुलवामा हमले में मारे गए राज्य के दो जवानों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं संजय कुमार सिन्हा और रतन कुमार ठाकुर को श्रद्धांजलि देता हूं। जो लोग यहां एकत्रित हैं, उनसे कहना चाहता हूं कि आपके दिलों में जो आग दहक रही है, मेरे दिल में भी वही आग है।’’
यह बोले पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बरौनी में 33 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। उन्होंने बेगूसराय के सिमरिया धाम, श्रीकृष्ण सिंह व राष्ट्रकवि दिनकर की पवित्र माटी को प्रणाम करते हुए अपनी बात शुरू की। साथ ही, जननायक कर्पूरी ठाकुर को भी प्रणाम किया। बेगूसराय के दिवंगत भाजपा सांसद भोला बाबू को याद करते हुए कहा कि अगर आज वे होते तो बहुत प्रसन्न होते। साथ ही, पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले में देश के लिए बलिदान देने वाले पटना के संजय कुमार व भागलपुर के रतन कुमार ठाकुर को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने कहा, ‘‘बिहार में एक-एक कर परियोजनाओं की शुरुआत हो रही है। वह दिन दूर नहीं, जब बिहार देश को रफ्तार देने वाला अहम क्षेत्र बन जाएगा। हम बिहार समेत पूर्वोत्तर भारत के विकास के लिए अग्रसर हैं। बिहार और पूर्वी भारत में अन्य क्षेत्रों की तरह ही आगे निकलने की ताकत है। केंद्र सरकार इसके लिए लगातार पहल कर रही है।’’
नीतीश बोले- जबर्दस्त बदला लेगा भारत : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘पटना में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की सबकी इच्छा थी। हमने प्रयास किया और प्रधानमंत्री का समर्थन मिला। अब यह सपना साकार होगा। बरौनी में फर्टिलाइजर फैक्ट्री खोलने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। पुलवामा में आतंकियों की हरकत के लिए देश आतंकियों को माफ नहीं करेगा। घटना में बिहार के भी दो जवान शहीद हुए हैं और एक अभी घायल हैं। हम बिहारवासी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं।’’