विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 14 जिलों में जनसभाएं और एक रोड शो किया। प्रधानमंत्री ने अपने प्रचार में NDA के कुल 111 उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया, जिनमें से 81 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। दूसरी ओर, बीजेपी के एक और प्रमुख प्रचारक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 रैलियां और एक रोड शो किया। जिन उम्मीदवारों के लिए योगी ने प्रचार किया उनमें से केवल तीन में हार मिली।
प्रधानमंत्री मोदी ने 24 अक्तूबर को बिहार में NDA के चुनाव अभियान की शुरूआत से पहले समाजवादी नेता एवं भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित ’जननायक’ कपूर्री ठाकुर को उनके पैतृक गांव में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी दिन प्रधानमंत्री ने समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभाओं को संबोधित किया। इन दोनों जिलों की अधिकतर सीटों पर NDA के उम्मीदवार जीते हैं। यहां कुछ सीटें जैसे उजियारपुर और साहबपुर कमाल जैसी सीटों पर NDA के उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा।
प्रधानमंत्री ने इसके बाद 30 अक्तूबर को मुज्जफरपुर और छपरा में जनसभाओं को संबोधित किया। इन दोनों जिलों की भी ज्यादातर सीटों पर NDA के प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई। यहां पर पारू, कांटी, और गरखा जैसी सीटों पर राजग के उम्मीदवारों को हार का मुंह देखना पड़ा। पहले चरण में मुज्जफरपुर में 71.81 फीसद और छपरा में 63.86 फीसद मतदान हुआ।
कहां-कहां जनसभा को संबोधित किया?
दो नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने दो जनसभाएं नवादा और आरा (भोजपुर) में कीं, साथ ही उन्होंने इसी दिन राज्य की राजधानी पटना में रोड शो किया। भोजपुर और नवादा जिले की लगभग सभी सीटों पर NDA के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। पटना की भी अधिकतर सीटों पर NDA ने जीत दर्ज की है।
यह भी पढ़ें: कौन बनेगा बिहार का मुख्यमंत्री?
तीन नवंबर को प्रधानमंत्री ने कटिहार और और सहरसा में जनसभाओं में लोगों को संबोधित किया। इन दोनों जिलों में राजग को एक-एक सीट पर हार देखनी पड़ी। पहले चरण के लिए छह नवंबर को मतदान हुआ। मोदी ने इसी दिन दूसरे चरण की सीटों के लिए भागलपुर और अररिया में जनसभाओं को संबोधित किया। NDA ने भागलपुर की सभी सीटों पर जीत दर्ज की जबकि अररिया में उसके दो उम्मीदवारों को हार का मुंह देखना पड़ा।
इसके बाद सात नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने भभुआ (कैमूर) और औरंगाबाद में जनसभाओं को संबोधित किया। इन दोनों जिलों में भी NDA को अधिकतर सीटों पर जीत हासिल हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने आठ नवंबर को बेतिया और सीतामढ़ी में जनसभाओं को संबोधित किया। इन दोनों जिलों की अधिकतर सीटों पर राजग के उम्मीदवारों की जीत हासिल हुई।
ये भी पढ़िए: बिहार चुनाव परिणाम के बाद की हलचल से जुड़े लेटेस्ट अपडेट
