Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन ने महिला मतदाताओं को साधने के लिए एक बड़ा दांव चला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (26 सितंबर, 2025) को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी बिहार की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10,000 रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे। केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार के नेतृत्व में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहायता राशि भेजी जाएगी। इसके बाद महिलाओं को दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त मदद भी मिलेगी।

‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ से बिहार की महिलाओं में उत्साह और खुशी का माहौल है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार यानी 26 सितंबर को ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की पहली किस्त का पैसा महिलाओं के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा। इसके लिए सरकार की तरफ से विशाल कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम से ऑनलाइन जुडेंगे। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती अनुदान 10,000 रुपये का होगा।

अधिकारियों ने बताया कि रोजगार शुरू करने के बाद महिलाओं को दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी। पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की उपस्थिति में 75 लाख महिलाओं के खातों में डायरेक्ट ट्रांसफर किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में जन प्रतिनिधि के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी करीब 1,000 से अधिक महिलाएं भाग लेंगी।

‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का उद्देश्य क्या?

सरकार की इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और स्वरोजगार एवं आजीविका के अवसरों के माध्यम से उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार की एक महिला को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इससे वे अपनी पसंद का रोजगार या आजीविका गतिविधियां शुरू कर सकेंगी। जिससे वे कृषि, पशुपालन, हस्तशिल्प, सिलाई और अन्य लघु उद्यमों में अपना काम शुरू कर सकें।

यह भी पढ़ें- अमित शाह के बिहार दौरे से पहले भाजपा को झटका, चार बार के विधायक रहे दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी

रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना के तहत शुरुआती राशि के साथ लाभान्वित महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से भी जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही उन्हें उनके पसंद के व्यवसाय की ट्रेनिंग की दी जाएगी। बिहार ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह के मुताबिक सभी जिलों के जिलाधिकारियों को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पत्र जारी कर दिया गया है।

चुनाव में गेम चेंजर हो सकती है यह योजना

राजनीतिक एक्सपर्ट सरकार की इस योजना को बिहार चुनाव में गेमचेंजर के रूप में देख रहे हैं। सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन इस योजना के माध्यम से महिला वोटरों को अपने पक्ष में लाने की जुगत में है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे समय से महिला सशक्तिकरण को अपनी राजनीति का आधार बनाते रहे हैं, और यह बड़ी राशि का सीधा ट्रांसफर चुनावी माहौल में एक मजबूत संदेश देगी। हालांकि, विपक्षी दलों ने इस कदम पर चुनावी टाइमिंग को लेकर सवाल उठाए हैं। दूसरी ओर सत्ता पक्ष इसे महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बता रहा है।

यह भी पढ़ें- ‘मेरी हत्या का षड्यंत्र रचा जा रहा…’, सुरक्षा हटाने पर भड़क गए पप्पू यादव