प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अपना वजन कम करने की सलाह दी है। पीएम मोदी मंगलवार को पटना में बिहार विधान सभा के शताब्दी समापन समारोह में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान जब वह अपना भाषण देकर निकलने लगे तो तेजस्वी यादव से कहा कि वह अपना वजन कम करें। उनकी यह बात सुनकर तेजस्वी यादव मुस्कुराए और सहमति जताई। इससे पहले प्रधानमंत्री ने शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन किया। राज्य के प्रतीक चिह्न के रूप में यह विधानसभा परिसर में लगाया गया है।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘शताब्दी स्मृति स्तंभ बिहार के गौरवशाली अतीत का प्रतीक तो बनेगा ही, साथ ही ये बिहार की कोटि-कोटि आकांक्षाओं को भी प्रेरणा देगा। बिहार का यह स्वभाव है कि जो बिहार से स्नेह करता है, बिहार उसे वो प्यार कई गुना करके लौटाता है। आज मुझे बिहार विधानसभा परिसर में आने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होने का सौभाग्य भी मिला है। मैं इस स्नेह के लिए बिहार के जन-जन को हृदय से नमन करता हूं।’
बिहार विधानसभा का अपना एक इतिहास रहा है और यहां विधानसभा भवन में एक से एक, बड़े और साहसिक निर्णय लिए गए हैं। आज़ादी के पहले इसी विधानसभा से गवर्नर सत्येंद्र प्रसन्न सिन्हा जी ने स्वदेशी उद्योगों को प्रोत्साहित करने, स्वदेशी चरखा को अपनाने की अपील की थी।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘आज इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उपस्थित हुए हैं तो हम सब उनके प्रति सम्मान प्रकट करते हैं। ये पहली बार हुआ है कि बिहार विधानसभा के परिसर में कोई प्रधानमंत्री आए हैं। ये कोई मामूली बात नहीं है।’
21 अक्तूबर, 2021 को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बिहार विधानसभा भवन के सौ साल पूरे होने पर आयोजित शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया। इसके पहले राष्ट्रपति ने विधानसभा परिसर में शताब्दी स्मृति स्तंभ का शिलान्यास किया था।
पटना से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड गए और वहां देवघर एयरपोर्ट के साथ 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा धाम आकर हर किसी का मन प्रसन्न हो जाता है। यहां से विकास की यात्रा को गति मिलेगी।