Jammu Kashmir: पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के मामलों को लेकर सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) के प्रधान न्यायधीश को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में मुफ्ती ने भाजपा पर भी गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान को खत्म करने का काम कर रही है। शनिवार को मुफ्ती ने एक ट्वीट में पत्र को शेयर किया है।
Mehbooba Mufti Letter-लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा:
पत्र में महबूबा मुफ्ती ने कहा है, “न्यायपालिका जम्मू-कश्मीर के लोगों पर हो रही क्रूरता पर खुद संज्ञान नहीं ले रही है।” उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के साथ लगातार क्रूरता की जा रही है और उनके मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है लेकिन न्यायपालिका इसका संज्ञान नहीं ले रही है।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने मुफ्ती ने लिखा, “आम नागरिकों, पत्रकारों, मुख्यधारा के राजनीतिक कार्यकर्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के ऐसे न जाने कितने उदाहरण हैं, जिसमें लोग ऐसे दमनकारी मनमाने फैसलों का खामियाजा भुगत रहे हैं जो उनके मूल अधिकारों और स्वतंत्रता को रौंद रहे हैं।”
पत्र में मुफ्ती ने लिखा कि सरकार ने उनका, उनकी बेटी और उनके मां के पासपोर्ट को वापस ले लिया है। बता दें कि कश्मीर को लेकर महबूबा मुफ्ती अक्सर घाटी से धारा 370 हटाए जाने को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करती रही हैं। इसके अलावा उन्होंने लद्दाख में चीन के साथ भारतीय सेना की झड़प की खबरों पर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा, लद्दाख में हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है लेकिन दुर्भाग्य से बीजेपी इस बारे में कुछ नहीं कर रही है।
नहीं बनने देंगे बीजेपी का भारत:
इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने कहा भाजपा पर हमला करते हुए कहा था कि भारत का मतलब बीजेपी नहीं है, भारत के साथ हम महात्मा गांधी के भारत के सपनों के साथ शामिल हुए थे। जवाहरलाल के भारत के बाद हमने राहुल गांधी के भारत के साथ विलय किया है। लेकिन अब हम इसे बीजेपी का भारत नहीं बनाने देंगे।