पात्रा चॉल लैंड स्कैम मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना नेता संजय राउत को हिरासत में लिया है। लैंड स्कैम मामले में सबूत जुटाने के लिए ईडी की टीम रविवार (31 जुलाई 2022) की सुबह संजय राउत के घर पहुंची थी और उनसे 9 घंटे तक पूछताछ की। जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी के बाद ईडी बिल्डिंग की छत से शिवसेना नेता की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।

जांच एजेंसी की हिरासत में संजय राउत को मुंबई के ईडी ऑफिस की बिल्डिंग की छत पर देखा गया। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। ज्ञानेश भारतीय (@gyaneshs) नाम के एक शख्स ने लिखा, “आदमी छत पर घूम रहा है। आप उसे हिरासत में कह रहे हैं।” वीना (@VeenaHP) नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा, “शाहरुख खान की तरह छत से हाथ हिला रहा है।”

हवा में लहराया भगवा गमछा: रेखा सिंह (@RoseRubik) ने लिखा, “वह क्या करने की कोशिश कर रहा है? छत से कूदने की?” एक ट्विटर यूजर (@khamankhakra) ने लिखा, “ये क्या पतंग उड़ाने गया है?”

देखें वीडियो-

जानकारी के मुताबिक, संजय राउत के घर से ईडी ने 11.50 लाख रुपये जब्त किए हैं। रविवार शाम को ईडी के संजय राउत को हिरासत में लेने की खबर मीडिया में फैलने के बाद भारी संख्या में समर्थक उनके घर के बाहर जमा हो गए थे और नारेबाजी करने लगे थे। वहीं, संजय राउत को जब ईडी की टीम घर से लेकर निकली तो उन्होंने भगवा रंग का गमछा हवा में लहराया।

किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं: इससे पहले ईडी की टीम के सुबह संजय राउत के घर पहुंचने के बाद शिवसेना नेता ने ट्वीट किया, “मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। यह मैं शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की शपथ लेकर कह रहा हूं। बालासाहेब ने हमें लड़ना सिखाया है। मैं शिवसेना के लिए लड़ना जारी रखूंगा।” दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, “झूठी कार्रवाई, झूठा सबूत। मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा। मैं मर भी जाऊं तो समर्पण नहीं करूंगा, जय महाराष्ट्र।”

वहीं, दूसरी ओर ईडी का कहना है कि हाल के दिनों में उन्हें पैसों की लेनदेन में संजय राउत की भागीदारी के सबूत मिले हैं। साथ ही जांच एजेंसी को कुछ दस्तावेज़ भी उनके घर से बरामद करने थे इसलिए ईडी ने ये छापेमारी की है।