बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव ने तेल के साथ अन्य चीजों की बढ़ती कीमतों को लेकर कहा है कि BJP को पहले महंगाई डायन नजर आती थी, लेकिन अब यह भौजाई नजर आती है।
रविवार (पांच जुलाई, 2020) को राष्ट्रीय जनता दल के 24वें स्थापना दिवस पर तेजस्वी ने पटना में भाई तेज प्रताप यादव और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ तेल के बढ़ते दामों के खिलाफ साइकिल मार्च निकाला।
तेजस्वी ने पत्रकारों से आगे कहा- आज पेट्रोल सस्ता है, पर डीजल महंगा हो गया है। देश में पहली बार ऐसा हुआ है, जब इंटरनेशनल मार्केट में तेल के दाम कम हैं, पर अपने देश में ये आसमान छू रहे हैं। बकौल लालू के छोटे बेटे, “जैसे तेल के दाम बढ़ाए गए, वैसे ही किसानों के अनाज के दाम में भी इजाफा किया गया है क्या? ताकि उन्हें फायदा हो सके।”
वह इस दौरान बोले, “मौजूदा समय में देश जिस दौर से गुजर रहा है, हमें लगता है कि इस दौर में लालू जी की सबसे ज़्यादा जरूरत है। खासतौर से आज संसद में लालू जी को होना चाहिए, सब लोग उनकी कमी को महसूस कर रहे हैं।”
बीजेपी को कभी महंगाई डायन नज़र आती थी, अब भौजाई नज़र आती है- @yadavtejashwi pic.twitter.com/1kvL1aXGFI
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) July 5, 2020
डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों पर घिरी NDA सरकार!@yadavtejashwi और @TejYadav14 समेत, RJD उतरी सड़कों पर@RJDforIndia स्थापना दिवस पर, साईकल चलाकर किया विरोध प्रदर्शन pic.twitter.com/6VMQWwFyqb
— Bolta Hindustan (@BoltaHindustan) July 5, 2020
पूर्व नौकरशाह ने बनाई पार्टी, कहा- लड़ेंगे बिहार चुनावः इसी बीच, एक पूर्व नौकरशाह ने ‘राष्ट्रवादी विकास पार्टी’ के नाम से नया राजनीतिक दल बनाया है और उन्होंने इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। पार्टी के संस्थापक अनूप श्रीवास्तव ने रविवार को कहा कि यह समाज में सामाजिक सौहार्द और समग्र विकास लाने का एक प्रयास है।
भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क) के सेवानिवृत्त अधिकारी श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘यह राजनीतिक संगठन अलग तरह का होगा। यह ओछी राजनीति नहीं करेगा बल्कि समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम करेगा। हम अपने युवाओं के लिए बेहतर शिक्षा और नौकरी सुनिश्चित करना चाहते हैं।’’ अखिल भारतीय आईआरएस (सीमा शुल्क एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क) अधिकारी संगठन के पूर्व अध्यक्ष श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टी ने बिहार में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।