देश में कोरोना पॉज़िटिव मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में गुजरात के पाटन से कुछ चौंकने वाले मामले सामने आए हैं। टीवी चैनल न्यूज़ 18 इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाटन से कुछ ऐसे कोरोना संक्रमित लोग सामने आए हैं जिनमें इस वायरस से संक्रमित होने का कोई लक्षण नहीं था। इन मामलों के सामने आने के बाद डीएम ने अलर्ट जारी कर दिया है और सख्ती से लॉकडाउन का पालन करने को कहा है।
पाटन में पूरी तरह से स्वस्थ 14 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था। लेकिन टेस्ट का जो नतीजा सामने आया वह सब को चौकने वाला था। इन में से 9 लोग जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे पॉज़िटिव पाये गए हैं। जैसे ही ये बात सामने आई पाटन के डीएम ने पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की। डीएम का कहना है कि ऐसे लोग ही साइलेंट कैरियर होते हैं। इन लोगों में सर्दी, खाँसी, जुकाम या बुखार का कोई लक्षण नहीं दिखाई देता।
Coronavirus in India LIVE Updates: यहां पढे कोरोना से जुड़े सभी लाइव अपडेट
गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस के 54 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोविड-19 रोगियों की संख्या बढ़कर 432 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा कि अहमदाबाद से 31 नए मामले, वडोदरा से 18, आणंद से तीन, और सूरत और भावनगर जिलों से एक-एक नया मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि 432 रोगियों में से, 379 अभी संक्रमित हैं। इनमें से 376 की हालत स्थिर है, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर है।
रवि ने कहा कि शनिवार को एक और मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि राज्य में अब तक 34 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इस घातक संक्रमण के कारण राज्य में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस के चलते देशभर में बीते 24 घंटे के दौरान 40 लोगों की मौत हुई है और 1035 नए मामले सामने आए हैं। पूरे देश में कोरोना के कुल मरीज 7447 हो गए हैं, जिनमें से 6565 एक्टिव केस हैं, 643 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं और 239 लोगों की मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुल मरीजों का आंकड़ा 7,677 हो गया है और इस महामारी से अब तक 249 लोगों की मौत हुई है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?