महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलावार ( 7 जून, 2022) को कहा कि कोई कितनी भी कोशिश कर ले, एमवीए के चारों उम्मीदवार राज्यसभा सांसद बनकर दिल्ली जाएंगे। महाराष्ट्र में शालीनता की परंपरा है, और इसे विपक्ष को भी बनाए रखना चाहिए।

वहीं राज्यसभा चुनाव से पहले शिवसेना ने अपने विधायकों को मुंबई के ट्राइडेंट होटल में शिफ्ट कर दिया है। शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे का कहना है कि पार्टी के विधायकों को मलाड से ट्राइडेंट होटल में शिफ्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि यहां विधायकों की बैठक होगी। शिवसेना ने भाजपा पर “खरीद-फरोख्त” करने और स्वतंत्र विधायकों पर दबाव बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है।

शिवसेना ने अपने दो उम्मीदवार संजय राउत और संजय पवार को मैदान में उतारा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने तीन उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महादिक को मैदान में उतारा है।

उद्धव ठाकरे ने सोमवार ( 6 जून, 2022) को अपनी पार्टी शिवसेना के विधायकों और राज्य की छह सीटों पर दस जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले पार्टी का समर्थन कर रहे अन्य विधायकों से मुलाकात की थी।

शिवसेना नेता अनिल देसाई ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने हमारी पार्टी का समर्थन करने वाले शिवसेना के विधायकों के अलावा निर्दलीय और छोटे दलों के विधायकों से मुलाकात की थी।’

कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि निश्चित तौर पर कांग्रेस प्रत्याशी का चुनाव होगा। हमें कोई खतरा नहीं है, हमने अपनी रणनीति बना ली है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को मैदान में उतारा है। बता दें, दो दशक से अधिक समय के बाद राज्य में मुकाबला होने जा रहा हैं, क्योंकि छह सीटों के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं।

शिवसेना से राज्यसभा के उम्मीदवार व पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी छठी सीट जीतने के लिए निदर्लीय और छोटे दलों के विधायकों को तरह-तरह के लालच दे रही है। उन पर दबाव डाल रही है, जिसकी जानकारी उन्हें मिल रही है। राउत ने दावा किया कि ईडी, पुराने मामलों और केंद्र सरकार के तहत आने वाले मामले निकाल कर परेशान करने की कोशिश कर रही है। साथ ही राउत ने बीजेपी को सलाह दी कि वे अपने पैसे व्यर्थ न गंवाए। उसका उपयोग सामाजिक कार्य पर करें।