Nitish Kumar met Lalu Yadav: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को तीन-दिवसीय दिल्ली दौरे पर जाने से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। लालू यादव से मिलने नीतीश उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर गए। जहां उनका स्वागत लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने किया।
मुलाकात के बाद बाहर निकले सीएम नीतीश से मीडिया ने जब सीएम नीतीश कुमार से पूछा कि अंदर लालू प्रसाद यादव से उनकी क्या बातचीत हुई इस पर जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बातचीत क्या हम लोग तो एक ही विचार के हैं। हम लोगों के आपस का राय एक ही है। इन्हीं सब चीजों के लिए हम भी दिल्ली जा रहे हैं। आज राहुल गांधी से मिलने का समय फिक्स हुआ है।
नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि दिल्ली में वह राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिलेंगे। उनके साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री अशोक चौधरी भी दिल्ली जा रहे हैं।
विपक्षी दलों को एकजुट करने की तैयारी: दिल्ली यात्रा से पहले नीतीश कुमार की लालू प्रसाद से मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। गौरतलब है कि नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की एनडीए सरकार के खिलाफ देश के सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने की तैयारी में जुट गए हैं। पटना में जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया।
जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद ने बताया कि विपक्षी एकजुटता के आए प्रस्ताव में कहा गया कि देश विकल्प की मांग कर रहा है। देशहित में सभी दलें को अपने छोटे-मोटे विवादों को भूलकर एक मंच पर आना चाहिए।
2024 में बीजेपी का रास्ता आसान नहीं: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के बीच हुई मुलाकात को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि देश की सभी विपक्षी पार्टियों को कैसे एकजुट किया जाए इसके लिए हम लोग लगातार काम कर रहे हैं। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली जा रहे हैं। वहां उनकी मुलाकात कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा महागठबंधन के सभी दलों के नेताओं से होनी है। सभी विपक्षी पार्टियों के एकजुट होने से 2024 में बीजेपी का रास्ता आसान नहीं होगा।