दिल्ली में ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या बहुत बड़ी है और इसका समाधान सरकार के पास नहीं है। अब दिल्ली में जो पार्किंग सिस्टम तैयार किया जा रहा है, उसमें घर बैठे लोगों को पार्किंंग स्पेस की जानकारी मिल जाएगी। इतना ही नहीं पार्किंग चार्ज के साथ अन्य जानकारियां भी घर बैठे मिल सकेगी। इसके लिए एमसीडी एक ऐप तैयार कर रही है। ये सारी सुविधाओं वाली सैटेलाइट पार्किंग नॉर्थ दिल्ली के कमला नगर में तैयार करने का प्लान एमसीडी ने तैयार किया है। इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे अधिकारियों का कहना है कि इस पार्किंग व्यवस्था के तहत पार्किंग में गाड़ियों को खड़ा करने का हर स्लॉट जीओ-टैग किया जाएगा, ताकि सैटेलाइट से उस जगह की लाइव तस्वीरे उपलब्ध होती रहें। इसमें पार्किंग किराया डिस्प्ले सिस्टम भी होगा।

सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी से 30 सितंबर तक मांगा पार्किंग प्लान : नॉर्थ एमसीडी के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में पार्किंग की नई पॉलिसी के हिसाब से ही रेजिडेंशियल कॉलोनियों में मॉडल पार्किंग डेवलप करने के आदेश दिए है। साथ ही इन मॉडल पार्किंग का प्लान 30 सितंबर तक कोर्ट में जमा करना है। नॉर्थ एमसीडी एरिया कमला नगर रेजिडेंशियल एरिया में मॉडल पार्किंग तैयार की जाएगी।

National Hindi News, 25 September 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

सभी पार्किंग स्लॉट में जीओ-टैग लगे होगे : यहां प्लान के हिसाब से पार्किंग स्लॉट को जीओ-टैग किया जाएगा। जिससे इस स्लॉट की लाइव तस्वीरे देखी जा सके और जिससे यह पता चल सकेगा कि स्लॉट पार्किंग के लिए खाली है या नहीं। इस तरह की व्यवस्था से लोगों को अपने घर में बैठे ही पता चल जाएगा कि पार्किंग में जगह खाली है या नही।

पार्किंग मोबाइल ऐप तैयार किया जा रहा है: नॉर्थ एमसीडी कमिश्नर वर्षा जोशी के अनुसार जीओ-टैगिंग प्लान के बारे में बातचीत चल रही है। लेकिन इसके पहले पार्किंग मोबाइल ऐप तैयार किया जा रहा है। ताकि इसे ऐप से लिंक किया जा सके । इस मोबाइल ऐप पर पार्किंग के सभी फीचर की जानकारी उपलब्ध होंगी।

 

तय लिमिट से अधिक गाड़िया खड़ी नही हो सकेंगी: अधिकारियों के अनुसार, पार्किंग कांट्रैक्टर तय लिमिट से ज्यादा गाड़ियां खड़ी नही कर सकेगा। अगर वह ऐसा करेगा तो तुरंत इस बात की जानकारी कट्रोल रुम को हो जाएगी। जिसके बाद कंट्रैक्टर के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है। पार्किंग एरिया में सबसे ज्यादा समस्या लिमिट से अधिक गाड़ियो को खड़ा करने की सामने आती है। लेकिन मॉडल पार्किंग सिस्टम से इस तरह की समस्या पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी।