Noida Pollution: प्रदूषण के चलते दिल्ली के बाद नोएडा में भी निर्माण कार्यों पर अस्थाई रोक लगा दी गई है। जिला प्रशासन ने नोएडा में प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रेप 4 (GRAP 4) की गाइडलाइन भी लागू कर दी है। बता दें, ग्रैप 4 दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता को बताता है। ग्रैप के स्टेज-1 को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के ‘खराब’ (201 से 300) में आते ही लागू कर दिया जाता है। दूसरे, तीसरे और चौथे चरण को क्रमशः एक्यूआई के ‘बहुत खराब’ श्रेणी (301 से 400), ‘गंभीर’ श्रेणी (401 से 450) और ‘बहुत गंभीर’ श्रेणी (450 से ऊपर) में आने पर लागू किया जाता है। आइए इन 10 प्वांइट्स में समझते हैं कि प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली-एनसीआर में अब तक क्या कदम उठाए गए-
- दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर ग्रैप-4 लागू, दिल्ली में प्राइमरी तक के स्कूल बंद तो नोएडा में 8वीं तक के स्कूल बंद करने का आदेश। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में वाहनों के लिए ऑड-ईवन लागू करने पर भी विचार किया जा रहा है।
- दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को हाई लेवल मीटिंग बुलाई। मीटिंग के बाद मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण ‘गंभीर’ श्रेणी में है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में सरकारी दफ्तरों के 50 प्रतिशत कर्मचारी शनिवार से वर्क फ्रॉम होम करेंगे। वहीं प्राइवेट दफ्तरों के भी 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम करेंगे। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों को बंद करने की सलाह दी थी।
- मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सिर्फ बीएस-6 डीजल वाहनों को अनुमति रहेगी। इसके लिए 6 सदस्यीय एक मॉनिटरिंग कमिटी तैयार की है।
- दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दो ट्रांसपोर्ट, दो ट्रैफिक पुलिस और दो डीटीसी के सदस्य शामिल होंगे. इसके लिए यूपी और हरियाणा राज्यों को चिट्ठी लिखेंगे कि प्रतिबंधित गाड़ियों को बॉर्डर से ही डायवर्ट करवाने का काम करें।
- गोपाल राय ने कहा कि हॉट-स्पॉट एरिया में स्पेशल टास्क फोर्स लगाई जाएगी। प्राइमरी स्तर के स्कूल बंद रहेंगे। पांचवीं से ऊपर के स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटी पर भी पाबंदी रहेगी। हाईवे, रोड, ओवर ब्रिज, कंस्ट्रक्शन पर भी रोक लगा दी गई है।
- ग्रैप 4 लागू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में चार पहिया डीजल हल्के मोटर वाहनों के चलने पर प्रतिबंध, बीएस-6, आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को छूट दी गई है।
- दिल्ली में इलेक्ट्रिक और सीएनजी से चलने वाले ट्रकों के अलावा अन्य ट्रकों के प्रवेश पर पांबदी। आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई करने वालों वाहनों को छूट दी गई है।
- दिल्ली-एनसीआर में राजमार्ग, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, पाइपलाइन जैसी ‘लीनियर पब्लिक प्रोजेक्ट्स’ में निर्माण और विध्वंस कार्यों पर रोक लगाई गई है।
- केंद्र और राज्य सरकारें अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की अनुमति देने का निर्णय ले सकती हैं।
- दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में 400 के ऊपर दर्ज हो रहा है। ऐसे में दिल्ली में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है। इसे देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज 4 लागू किया है।