विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के संरक्षक अशोक सिंघल ने आबादी में हिन्दुओं की हिस्सेदारी के कम होने और मुस्लिमों की हिस्सेदारी के बढ़ने को ‘‘गंभीर चिंता’’ का विषय बताया और उन्होंने सरकार को साहस दिखाने तथा समान नागरिक संहिता कार्यान्वित करने की चुनौती दी।
उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हिन्दुओं की संख्या लगातार घट रही है। यह गंभीर चिंता का विषय है। हमारे संतों ने उनकी संख्या में कमी और मुस्लिमों की संख्या में वृद्धि को लेकर अक्सर आगाह किया है। हमें इस मुद्दे के हल के बारे में सोचना चाहिए।’’
विहिप नेता ने कहा कि इस मुद्दे के हल के लिए समाधान की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि उच्चतम न्यायालय ने भी समान नागरिक संहिता की बात की है। यह साहस दिखाने के बारे में है। क्या वे (सरकार) साहस दिखाएंगे और इसे कार्यान्वित करेंगे।’’
उनसे भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ की इस मांग पर सवाल किया गया था कि सरकार को मुस्लिमों की आबादी में वृद्धि पर रोक के लिए कदम उठाना चाहिए।
जनगणना रिपार्ट के बाद आदित्यनाथ के अलावा विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने भी इस प्रकार की रोक की मांग की है।