कुछ दिन पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में अपने भाषण के दौरान फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर एक टिप्पणी की थी। टैक्स फ्री करने के सवाल को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा था कि फिल्म को यूट्यूब पर डाल दें, पूरा देश फ्री में मूवी को देख लेगा। केजरीवाल के बयान पर खूब विवाद हुआ और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भाषण के दौरान केजरीवाल के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर दिया। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष के इस बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है।
राज्यसभा में भाषण के वक्त संजय सिंह ने कहा कि, “यहां पर विनय सहस्त्रबुद्धे साहब बैठे हैं, शुक्ला जी बैठे हैं। आप लोगों की भाषा सुनकर मैं काफी प्रभावित होता हूं, लेकिन थोड़ा ऐसी ही भाषा अपने नेताओं को सिखाइए। बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली के एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को गाली दे रहे हैं। क्या यही संस्कार सीखते हैं आप लोग? आरएसएस की शाखा में यही भाषा सिखाई जाती है? तीन बार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री को इनका प्रदेश अध्यक्ष गाली दे रहा है।”
वहीं कश्मीर मुद्दे पर आज तक टीवी चैनल पर चल रहे डिबेट के दौरान संजय सिंह ने कहा कि, “झूठ बोलने का सारा ठेका भाजपा ने ले रखा है। अफजल गुरु को शहीद मानने वाली पीडीपी के साथ आपने मंत्री बनने के लिए, सत्ता की मलाई खाने के लिए सरकार बनाई थी। दुनिया में सबसे ज्यादा आतंकवाद फैलाने वाली संस्था आईएसआई को आपने पठानकोट में बुलाकर जांच करवाई। भारतीय जनता पार्टी की लीगल सेल की हेड ने कश्मीरी पंडितों को परमानेंट करने का विरोध किया।”
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान के बाद सफाई भी दी थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, “आम आदमी पार्टी की विचारधारा के तीन स्तंभ हैं – कट्टर देशप्रेम, कट्टर ईमानदारी, इंसानियत। दिल दिया है, जाँ भी देंगे, ए वतन तेरे लिए। मेरे लिए मेरा भारत सबसे ऊपर है और अपने देश को बेहतर बनाने के लिए अपनी आख़िरी साँस तक मेहनत करता रहूंगा।”
दिल्ली विधानसभा में भाषण के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि, “झूठी फिल्मों के पोस्टर भी नहीं लगाएंगे। जो भी करना हो करो लेकिन कम से कम पिक्चर का प्रमोशन करना तो बंद कर दो। राजनीति में कुछ करने आए थे, कहां पिक्चर और पोस्टर का प्रमोशन करने में समय लगा दिया।”